Search

चक्रधरपुर : DPS  के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को दी गई विदाई

Shambhu Kumar 

 

Chakradharpur :  पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित अंश राज इंटरनेशनल होटल में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) ने विदाई समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में 10वीं और 12वीं कक्षा के 57 विद्यार्थियों को विदाई और बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गई.

 

 


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजू सांसद जोबा माझी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद स्कूल परिवार ने संसद को पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का संपूर्ण विकास संभव है. बच्चें मन लगाकर पढ़ाई करें और स्कूल के साथ-साथ शहर का भी नाम रोशन करें.  मैट्रिक परीक्षा सफलता की पहली सीढ़ी है. लक्ष्य और मंजिल पाने के लिए ऐसी कई सीढ़ियां विद्यार्थियों को चढ़ना पड़ेगा. शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली पब्लिक स्कूल की अलग ही पहचान है.

 


वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि इस वर्ष सीबीएसई 10वीं बोर्ड में 47 और 12वीं बोर्ड में 12 विद्यार्थी शामिल होंगे. स्कूल प्रबंधन समिति और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. 

 

मौके पर स्कूल इंचार्ज सुमन, राजश्री कुमारी, नूतन कुमारी, सुमन कुमारी, राहुल मिश्रा, सोम चौधरी, मुकेश झा, सिमरन परवीन, हिनताशा, विमव कुमार, कविता कुमारी, ममता कुमारी, तनुजा कुमारी, गायत्री कुमारी, अंजली दुबे, अनीता, रुपली, चाइना, रुना कुमारी, नवनीत कुमार, पूजा कुमारी व मालिया कुमारी समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

 

Uploaded Image

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp