Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में एलआईसी कार्यालय के पीछे बनारसी पैलेस स्थित रेलवे के गार्ड के बंद घर में मंगलवार को अचानक आग लग गई. अगलगी की इस घटना में घर में रखे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि रेलवे गार्ड तपन चक्रवर्ती पूरे परिवार के साथ किसी काम से रांची गए हुए थे. घर में तालाब बंद था. उनके घर में ही बनारसी पैलेस नामक दुकान भी थी. दुकान में लाखों रुपए की कीमती साड़ियां बिक्री के लिए रखी हुई थीं. साड़ियों के साथ घर में रखे अन्य सभी सामान आग से जल गए हैं.
स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पीड़ित रेलकर्मी तपन चक्रवर्ती व चक्रधरपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही चक्रधरपुर पुलिस दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंची. टीम आग बुझाने में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.पीड़ित के अनुसार, इस घटना में उन्हें आठ से दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment