Search

Chakradharpur: टोंटो के पालीसाई में फुटबॉल प्रतियोगिता, मंत्री दीपक बिरुवा व सांसद जोबा माझी ने की शिरकत

पालीसाई गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान मौजूद मंत्री दीपक बिरुवा व सांसद जोबा माझी.

Shambhu Kumar

Chakradharpur:   पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोंटो प्रखंड की रेंगड़ाहातु पंचायत के ग्राम पालीसाई में कोल्हान स्पोर्टिंग क्लब द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया. विजेता टीम को 60 हजार रुपये एवं उप विजेता टीम को 40 हजार रुपये का ईनाम दिया गया.

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मंत्री और सांसद ने बढ़ाया उत्साह

Uploaded Image

प्रतियोगिता के अंतिम दिन परिवहन, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (निबंधन रहित) विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा, सिंहभूम की सांसद जोबा माझी, जगन्नाथपुर के एसडीपीओ रफाएल मुर्मू, जिला परिषद सदस्य राज तुबिड, टोंटो थाना प्रभारी ने पहुंच खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. इस दौरान मंत्री, सांसद एवं अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. सांसद जोबा माझी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले आयोजन से ही खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचते हैं. सांसद ने खेल के दौरान अनुशासन और धैर्य का विशेष ध्यान रखने की नसीहत दी. उन्होंने सुदूर इलाके में प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए कोल्हान स्पोर्टिंग क्लब पालीसाई को बधाई दी.

ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को योजनाओं का लाभ लेना चाहिए: सांसद

सांसद ने कहा कि झारखंड सरकार ने खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं शुरू की है, ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को योजनाओं का लाभ लेना चाहिए. प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोल्हान स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष दिनेश कुमार तुम्बलीय, उपाध्यक्ष लखन लागुरी, सचिव करमा सिंह पान, प्रकाश लागुरी, दिलीप कुमार लागुरी, रामराई दोरायबुरु, देवाशीष सिधू, मुकुंद लागुरी, रंजीत पान, विनोद लागुरी, विजय सिंह लागुरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस मौके पर बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp