Search

देवघर :  आठ फर्जी कस्टमर केयर ठग गिरफ्तार, ऑनलाइन ठगी नेटवर्क ध्वस्त

Deoghar : देवघर साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देवघर पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की. एसपी सौरभ के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में देवीपुर थाना क्षेत्र के पेसरपुर जंगल से आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. 

 

पूरे प्रकरण की विस्तृत जानकारी साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने स्वयं दी. मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने पेसरपुर जंगल में घेराबंदी की, जहां संदिग्ध युवक फर्जी फ्लिपकार्ट कार्ट कस्टमर केयर, अमेजन कस्टमर केयर, एयरटेल पेमेंट बैंक अधिकारी, फोनपे कस्टमर केयर प्रतिनिधि और पीएम किसान और लोन सुविधा के एजेंट बनकर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे. 


मौके से आठ युवक दबोचे गए. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि गिरोह गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर अपलोड कर लोगों को फोन करने के लिए प्रेरित करता था. फिर ओटीपी और बैंकिंग डिटेल हासिल कर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेता था.


जांच में यह भी सामने आया कि अपराधी फोनपे और पेटीएम अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का लालच देते थे. उपभोक्ताओं से फोनपे गिफ्ट कार्ड तैयार करवाकर उसे स्वयं रिडीम कर लेते थे. एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से कार्ड बंद दिखाकर उसे चालू कराने के नाम पर भी कई लोगों को ठगा गया. 

 

वहीं एसबीआई क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान और लोन सुविधा से जुड़े फर्जी लिंक भेजकर भी यह गिरोह धोखाधड़ी करता था. गिरफ्तार युवकों में राहुल कुमार दास, विक्रम कुमार दास, अमित कुमार दास तीनों निवासी चोरमारा, थाना पथरड्डा ओपी, डब्लू कुमार दास सिमरातरी, थाना पाथरौल, मुचकुंद दास टनडेरी मलमला, थाना पाथरौल, चंदन कुमार दास लेरवा, थाना पाथरौल, पवन दास सधवाडीह, थाना देवीपुर और आनंद कुमार दास घाघरजोर, थाना सारठ शामिल हैं. 

 

गिरफ्तार आरोपित आनंद कुमार दास पूर्व में देवघर साइबर थाना कांड संख्या 69/2023 में भी नामजद रह चुका है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान आठ मोबाइल फोन और बारह सिम कार्ड जब्त किए. साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि जनवरी 2025 से अब तक जिले में 681 साइबर अपराधी को गिरफ्तार और किशोरों को विधि विरुद्ध किया जा चुका है. इस अवधि में 838 मोबाइल और 1076 सिम कार्ड जब्त किए गए हैं, जिनमें 250 प्रतिबिंब आधारित सिम शामिल हैं. 

 

छापेमारी टीम में साइबर थाना देवघर के पुनी त्रिलोचन तामसोय, पुअनि बिशेश्वर कुमार तथा देवीपुर थाना प्रभारी पुअनि शामिल थे. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि साइबर अपराध के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp