Search

धनबाद : लूटकांड में पुलिस की नाकामी पर भड़के व्यापारी, काला बिल्ला लगा किया विरोध प्रदर्शन

Dhanbad : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित बाजार समिति में 9 नवंबर की शाम हुए लूट और गोलीबारी मामले में अब तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस की इस निष्क्रियता के विरोध में मंगलवार को धनबाद बाजार समिति के सभी व्यापारियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया. व्यापारियों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध और तेज किया जाएगा.

 

इस संबंध में बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पिछले सप्ताह जब बरवाअड्डा थाना बाजार समिति से लगभग चार किलोमीटर दूर स्थानांतरित की जा रही थी. तब ही वरीय पुलिस अधिकारियों को इस क्षेत्र में अपराध बढ़ने की आशंका से अवगत कराया गया था.

 
बावजूद इसके कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. परिणामस्वरूप व्यापारी के साथ हुई लूट और गोलीबारी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. उन्होंने बाजार समिति में तत्काल पुलिस चौकी स्थापित करने, लूट की घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और लूट की रकम बरामद करने की मांग की है.

 

वहीं बाजार समिति के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि समाहरणालय और एसएसपी कार्यालय से केवल तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित बाजार समिति में अज्ञात अपराधी घुसकर गोली चलाते हैं और व्यापारी को लूटकर फरार हो जाते हैं, जो गहरी चिंता का विषय है. घटना के दस दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. यही कारण है कि मजबूर होकर व्यापारियों को काला बिल्ला लगाकर विरोध जताना पड़ रहा है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp