Search

चक्रधरपुर : दिन-रात ढोया जा रहा माल, यात्रियों के लिए नहीं चल रही लोकल ट्रेन

Chakradharpur : चक्रधरपुर रेल मंडल राजस्व की दृष्टि से भारतीय रेलवे के लिए महत्वपूर्ण डिवीजन है. परंतु इस क्षेत्र की जनता के लिए रेलवे ने जनसुविधाओं की सदैव उपेक्षा की है. यह बात झारखंड प्रदेश तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष सन्नी सिंकू ने कही. सिंकू ने कहा कि वर्षों से इस मंडल रेल क्षेत्र में लोकल यात्री ट्रेन की मांग की जाती रही है, जिसे रेलवे बोर्ड ने पूरा नहीं किया. जो ट्रेन मंडल रेल क्षेत्र में चलती थी, उसे भी बंद कर दी गई है. तीसरी लाइन बनकर तैयार हो गई है और दिन रात कच्चा माल ढोया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-ku-inter-college-taekwondo-championship-at-jln-college-on-march-3/">चक्रधरपुर

: जेएलएन कॉलेज में केयू इंटर कॉलेज ताइक्वांडो चैंपियनशिप तीन मार्च को
राजस्व बढ़ाया जा रहा है. परंतु इस क्षेत्र की जनता के लिए न नया लोकल ट्रेन चलाया गया और न पूर्व में चल रही ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया. और अब चक्रधरपुर रेल मंडल के पदाधिकारी ट्रेन और स्टेशनों में चेकिंग अभियान तेज करने की बात कर रहे हैं. चक्रधरपुर मंडल रेल के वरिष्ठ पदाधिकारी इस क्षेत्र की जनता के भोले होने को कमजोरी न समझें, बल्कि अपने दायित्व का निर्वहन करें, अन्यथा तृणमूल युवा कांग्रेस लोकतांत्रिक मूल्यों के आलोक में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp