Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बोल बम…हर..हर महादेव के उद्घोष के साथ रविवार को चक्रधरपुर से बड़ी संख्या में अलग-अलग समूह में शामिल कांवरियों का जत्था गोईलकेरा के महादेवशाल धाम के लिए रवाना हुआ. चक्रधरपुर व आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से कांवरियां सबसे पहले चक्रधरपुर के मुक्तिनाथमहादेव घाट पहुंचे, यहां मौजूद पुजारी से पूजा व संकल्प कराने के बाद कांवरियों ने मुक्तिनाथ महादेव घाट में जलाभिषेक किया. इसके बाद बोल बम..हर..हर महादेव, जय भोलेनाथ का उद्घोष करते हुये का पैदल व डाक बम के लिए कांवरियां महादेवशाल के लिए रवाना हुये.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : बारिश के बाद सड़क हुई कीचड़मय
कांवरियों के लिए नि:शुल्क रुकने व भोजन की व्यवस्था करायी गई
चाईबासा, मझगांव, हाटगम्हरिया व अन्य क्षेत्रों से शनिवार देर रात ही कांवरियां चक्रधरपुर पहुंच चुके थे. चक्रधरपुर में कई सामाजिक संगठनों द्वारा कांवरियों के रुकने व नि:शुल्क भोजन इत्यादि की भी व्यवस्था करायी गई थी. चक्रधरपुर के पुरानी रांची रोड दिलीप साव स्मृति भवन में भाजपा के वरीष्ठ नेता सुरेश साव द्वारा कांवरियों के नि:शुल्क रुकने व भोजन की व्यवस्था करायी गई थी. वहीं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा सेवा के लिए चक्रधरपुर से महादेवशाल धाम के बीच में जगह-जगह टेंट लगाये गये थे. सोमवार को कावंरियां महादेवशाल धाम शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : शहरी स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार, चिकित्सकों व दवाइयों की कमी
Leave a Reply