Search

चक्रधरपुर : गुलकेड़ा में किसानों को मुख्यमंत्री फसल राहत योजना की दी गई जानकारी

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड की गुलकेड़ा पंचायत के गुलकेड़ा गांव में सोमवार को शिविर लगाकर मुख्यमंत्री फसल राहत योजना के बारे में जानकारी दी गई. इस मौके पर मुख्य रूप से पंचायत की मुखिया लक्ष्मी केराई, समाजसेवी सह सेवानिवृत्त आर्मी के जवान दया सागर केराई, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो उपस्थित रहे. इस दौरान कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो ने मुख्यमंत्री फसल राहत योजना के बारे में किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-meeting-of-panchayat-representatives-of-bangabad-regarding-the-demand-for-road-repair/">गिरिडीह

: सड़क मरम्मत की मांग को लेकर बेंगाबाद के पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक

गांव-गांव जाकर किसानों को योजना से जोड़ा जाएगा : मुखिया

उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने अब तक मुख्यमंत्री फसल राहत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वैसे किसान जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें. इस दौरान 50 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया. मौके पर मुखिया लक्ष्मी केराई ने कहा कि गांव-गांव जाकर किसानों को इस लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. इस दौरान ग्रामीण मुंडा जुगसिंह जामुदा, किसान मित्र लालमोहन जामुदा, राधे जामुदा, राजू जामुदा के अलावा गांव के महिला-पुरुष ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़े : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-guava-karate-team-won-seven-gold-six-silver-and-seven-branch-medals-in-state-level-competition/">नोवामुंडी

: गुवा कराटे टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सात गोल्ड, छह सिल्वर व सात ब्रांच मेडल किया हासिल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp