Search

चक्रधरपुर : कुलीतोड़ांग में ग्रामीणों को किसान सम्मान निधि योजना की दी गई जानकारी

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर चक्रधरपुर की कुलीतोड़ांग पंचायत भवन में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया माझी जोंको उपस्थित थे. बैठक के दौरान मुखिया माझी जोंको ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-five-b-ed-colleges-of-kolhan-university-in-black-list-for-non-submission-of-par-ban-on-enrollment/">चाईबासा

: पीएआर जमा नहीं करने पर कोल्हान विश्वविद्यालय के पांच बीएड कॉलेज काली सूची में, नामांकन पर रोक
साथ ही उन्होंने कहा की जिन किसानों ने अब तक किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई केवाइसी नहीं किया है, वैसे किसान जल्द से ई केवाइसी करा ले, ताकि किसानों को योजना से वंचित नहीं होना पड़े. इस दौरान पंचायत भवन में कई ग्रामीणों ने ई केवाइसी के लिए जरूरत संबंधित कागजात भी जमा किए. बैठक में पंचायत के अन्य प्रतिनिधियों के अलावे ग्रामीण व किसान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-effect-of-talks-with-the-entrepreneurs-of-the-principal-secretary-of-the-industry-the-roads-of-seven-phases-of-the-area-will-be-built/">आदित्यपुर

: उद्योग प्रधान सचिव के उद्यमियों से वार्ता का दिखा असर, क्षेत्र के सात फेजों की बनेंगी सड़कें
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp