Search

चक्रधरपुर : वन विश्रामागर में झामुमो जिला कमेटी की हुई बैठक, संगठन मजबूती पर दिया गया जोर

Chakradhar (Shambhu Kumar) : झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी की बैठक रविवार को चक्रधरपुर स्थित वन विश्रामगार में हुई. बैठक की अध्यक्षता चक्रधरपुर के विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव ने किया. इस दौरान संगठन मजबूती को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई व उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. आगामी 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मानने, 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम के साथ मनाने निर्णय लिया गया. मौके पर मुख्य रूप से मंत्री जोबा माझी, चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-advocates-will-be-on-pen-closure-strike-on-monday-against-the-increase-in-court-fee/">आदित्यपुर

: कोर्ट फी में वृद्धि के खिलाफ सोमवार को कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता

जिले भर के नेता व कार्यकर्ता रहे उपस्थित

[caption id="attachment_367754" align="aligncenter" width="542"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/ckp-jmm-2.jpeg"

alt="" width="542" height="361" /> वन विश्रामगार में पौधरोपण करती मंत्री जोबा माझी[/caption] बैठक के उपरांत वन विश्रामागार में पौधारोपण भी किया गया. इस मौके पर जिप सदस्य जोसफिन हमसाय, जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान, जिला सचिव सोनाराम देवगम, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष संजय हांसदा, नगर अध्यक्ष मुन्ना खान, नगर सचिव उदय जयसवाल, चक्रधरपुर बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजूई, बंदगांव बीस सूत्री अध्यक्ष लखन हेंब्रम,प्रदीप महतो, सेलाय मुंडा, दिनेश जेना, मोनिका बोइपाई, चुमन लाल, राहुल आदित्य, जय जगन्नाथ प्रधान, राहुल गोप, लोचन महली के अलावे पार्टी के अन्य नेता व झामुमो के जिलाभर के कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-the-process-of-selection-of-district-president-and-executive-members-of-west-singhbhum-congress-begins/">चाईबासा:

पश्चिम सिंहभूम कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्यों के चयन की प्रक्रिया शुरू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp