Chakradharpur (Shambhu Kumar): झारखंड राज्य में झामुमो घुसपैठियों को संरक्षण दे रहा है. यह बात असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कही. वे शनिवार को चक्रधरपुर के रेलवे हाई स्कूल मैदान में भाजपा की ओर से आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को घुसपैठियों का वोट चाहिए, इसलिए उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है.
इस बार का वोट झारखंड को बचाने के लिए करें : हिमंता
उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट कहता है कि झारखंड में घुसपैठिए हैं, लोग बोलते हैं कि घुसपैठ है, लेकिन राज्य की सरकार कहती है कि झारखंड में घुसपैठिए नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से घुसपैठिए झारखंड में अपनी पैठ बना रहे हैं, इससे वह दिन दूर नहीं है जब रांची का नाम भी कराची न हो जाए. उन्होंने कहा कि इस बार का वोट झारखंड को बचाने के लिए लोग करें. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने चुनाव में चक्रधरपुर से भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड की जीत
कमलदेव गिरि हत्याकांड की जांच का दिया भरोसा
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर चुन-चुनकर घुसपैठियों को खदेड़ा जाएगा. अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो कमलदेव गिरि हत्याकांड की जांच करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि घुसपैठी झारखंड में घुसकर यहां की बेटियों से विवाह करते हैं, अगर हमारी सरकार बनी तो ऐसे घुसपैठियों के बच्चों को आदिवासी सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा.
यह थे उपस्थित
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने भी विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का आह्वान किया. मंच पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मालती गिलुवा, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, चक्रधरपुर विधानसभा प्रवासी प्रभारी कृष्णकांत तिवारी, विधानसभा प्रभारी मनोज सिंह, जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, भाजपा जिलामंत्री सुरेश साव, नगर अध्यक्ष बिनोद शर्मा, रुपेश साव, दीपक सिंह, संजय मिश्रा,अनुप साव, संदीप साव समेत भाजपा के अन्य नेता, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : हमें झारखंड विरोधी भाजपा से सतर्क रहना है : सीएम हेमंत सोरेन
Leave a Reply