Search

चक्रधरपुर : केयू की टीम ने किया जेएलएन कालेज का निरीक्षण

Chakradharpur :  कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम ने शुक्रवार को डीएसडब्ल्यू डॉ. एससी दास की अगुआई में चक्रधरपुर के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय का निरीक्षण किया. टीम ने कालेज के जर्जर मुख्य द्वार, क्लासरूम, बीएड भवन, पुस्तकालय, प्रैक्टिकल रूम, कालेज कैम्पस आदि का जायजा लिया. वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर श्रीनिवास कुमार ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. प्राचार्य ने कहा कि कालेज का मुख्य द्वार पूरी तरह जर्जर हो चुका है. जिसका नए सिरे से निर्माण आवश्यक है. कालेज में क्लास रूम की कमी को दूर करने के लिए जी प्लस फोर भवन निर्माण की योजना है. इसे भी पढ़ें: पूर्वी">https://lagatar.in/mining-game-in-east-singhbhum-2-license-to-only-30-crushers-in-the-district-how-more-than-two-dozen-crushers-are-running-in-potka-block-area-alone/">पूर्वी

सिंहभूम में माइनिंग का खेल-2:  जिले में सिर्फ 30 क्रशर को लाइसेंस, अकेले पोटका प्रखंड क्षेत्र में कैसे चल रहे दो दर्जन से अधिक क्रशर?

कालेज में होगी शिक्षकों की नियुक्ति : डीएसडब्ल्यू

डीएसडब्ल्यू डॉ. एससी दास ने कहा कि कालेज में जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है. कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. कालेज कैंपस में जी प्लस फोर भवन निर्माण के लिये रिपोर्ट यूनिवर्सिटी को भेजी जाएगी. कालेज में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. जिसके अनुपात में शिक्षक कम हैं. कालेज में शिक्षा का माहौल बेहतर बनाने के लिए यथाशीघ्र शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी.

टीम में विवि के ये अधिकारी रहे शामिल

निरीक्षण टीम में कोल्हान विवि के सीसीडीसी डॉ. मनोज कुमार महापात्र, वर्कर्स कालेज के प्राचार्य डॉ. एस महालिका, महिला कालेज चाईबासा के प्राचार्य डॉ. लोकनाथ मुख्य रूप से शामिल रहे. मौके पर कालेज के प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार, प्रोफेसर विकास मिश्रा, प्रोफेसर आदित्य कुमार, प्रधान लिपिक पंकज प्रधान, शिक्षक सुजीत मिश्रा, एसपी रावत, शिक्षकेतर कर्मचारी किशन बहादुर आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: यूक्रेन">https://lagatar.in/hemants-appeal-to-the-families-of-those-trapped-in-ukraine-share-information-all-possible-help-will-be-given/">यूक्रेन

में फंसे लोगों के परिजनों से हेमंत की अपील, साझा करें जानकारी, हर संभव मदद दी जाएगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp