Shambhu Kumar
Chakradharpur : चक्रधरपुर के कुंभा टोली में बुधवार को संत रविदास की जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर दिनभर कार्यक्रम चलता रहा. सुबह मंदिर प्रांगण में संत रविदास की प्रतिमा व तस्वीर रखकर पूजा-अर्चना की गई. कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई भी शरीक हुए. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि संत रविदास ने अपनी अमृतवाणी से समाज में ऊंच-नीच की फैली कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया. हमें भी मिलजुलकर आपसी भाईचारगी का संदेश देना चाहिए.
समाज के बाबा निर्मल राम महंत जी व चाईबासा के महंत मनोज राम रवि ने संत रविदास की जीवनी का उल्लेख करते हुए मीराबाई के बारे में भी प्रकाश डाला. इस अवसर पर बच्चों व बड़ों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. पूजा-अर्चना के बाद लोगों के बीच प्रसाद बांटा गया. देर शाम शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष आशीष राम, उपाध्यक्ष सोनू कुमार रवि, महासचिव विजय राम, सचिव सुनील राम रवि, कोषाध्यक्ष कमलेश दास, निर्मल मंहत, सुखदेव राम, कार्तिक राम, दुर्गा राम, जलाय राम, संतलाल राम, राजन राम का अहम योगदान रहा.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-uproar-at-jamua-station-by-people-going-to-mahakumbh-stone-pelting-on-godda-delhi-train/">गिरिडीह
: महाकुंभ जानेवाले लोगों का जमुआ स्टेशन पर हंगामा, गोड्डा-दिल्ली ट्रेन पर पथराव
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3