सिंहभूम में माइनिंग का खेल-2: जिले में सिर्फ 30 क्रशर को लाइसेंस, अकेले पोटका प्रखंड क्षेत्र में कैसे चल रहे दो दर्जन से अधिक क्रशर?
काफी उत्साहित दिखे बच्चे
गुरुवार को मारवाड़ी मध्य विद्यालय के निरीक्षण के दौरान एमडीएम शुरू होने से बच्चे काफी उत्साहित दिखे. बताते चलें कि 7 फरवरी से सरकार ने सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने का आदेश दिया था. जिसके बाद सभी विद्यालयों में किसी तरह व्यवस्था कर मध्याह्न भोजन बनाया जा रहा है. लेकिन इन चारों विद्यालयों में मध्याह्न भोजन नहीं बनवाया जा रहा था. जिस पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए इन विद्यालयों से स्पष्टीकरण की मांग की थी. इसे भी पढ़ें: ओबीसी">https://lagatar.in/demand-for-obc-morcha-government-should-implement-obc-reservation-in-panchayat-elections-like-maharashtra-mp-and-chhattisgarh/">ओबीसीमोर्चा की मांग- महाराष्ट्र, एमपी व छत्तीसगढ़ की तरह पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू करे सरकार [wpse_comments_template]

Leave a Comment