Search

चक्रधरपुर : स्पष्टीकरण मांगते  ही स्कूलों में एमडीएम शुरू

Chakradharpur: चक्रधरपुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार ने चार विद्यालयों को मध्याह्न भोजन योजना बंद रखने पर स्पष्टीकरण मांगा था. स्पष्टीकरण की मांग होते ही चक्रधरपुर के मध्य विद्यालय हथिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेताहाका, मध्य विद्यालय मारवाड़ी तथा उत्कमित मध्य विद्यालय धरमसाई के शिक्षकों की तंद्रा टूटी. जिसके बाद इन विद्यालयों में गुरुवार से मध्याह्न भोजन बनना शुरू हो गया. इसे भी पढ़ें: पूर्वी">https://lagatar.in/mining-game-in-east-singhbhum-2-license-to-only-30-crushers-in-the-district-how-more-than-two-dozen-crushers-are-running-in-potka-block-area-alone/">पूर्वी

सिंहभूम में माइनिंग का खेल-2:  जिले में सिर्फ 30 क्रशर को लाइसेंस, अकेले पोटका प्रखंड क्षेत्र में कैसे चल रहे दो दर्जन से अधिक क्रशर?

काफी उत्साहित दिखे बच्चे

गुरुवार को मारवाड़ी मध्य विद्यालय के निरीक्षण के दौरान एमडीएम शुरू होने से बच्चे काफी उत्साहित दिखे. बताते चलें कि 7 फरवरी से सरकार ने सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने का आदेश दिया था. जिसके बाद सभी विद्यालयों में किसी तरह व्यवस्था कर मध्याह्न भोजन बनाया जा रहा है. लेकिन इन चारों विद्यालयों में मध्याह्न भोजन नहीं बनवाया जा रहा था. जिस पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए इन विद्यालयों से स्पष्टीकरण की मांग की थी. इसे भी पढ़ें: ओबीसी">https://lagatar.in/demand-for-obc-morcha-government-should-implement-obc-reservation-in-panchayat-elections-like-maharashtra-mp-and-chhattisgarh/">ओबीसी

मोर्चा की मांग- महाराष्ट्र, एमपी व छत्तीसगढ़ की तरह पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू करे सरकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp