BREAKING : ईडी IAS पूजा सिंघल को भेजेगा समन, CA और उसके भाई से हो रही पूछताछ
व्यापार करने गया था गोईलकेरा साप्ताहिक हाट
जानकारी के मुताबिक युवक शुक्रवार को गोईलकेरा साप्ताहिक व्यापार करने गया था. शाम को गोईलकेरा साप्ताहिक हाट से सारंडा पैसेंजर सवारी गाड़ी से घर लौट रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टुनिया स्टेशन पहुंचने पर कुछ अज्ञात लोगों ने हितेश के साथ मारपीट की और उसे ट्रेन से उतारकर ले गए.स्वजन हितेश को ढूंढने गए तो ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत शव
इसकी सूचना मिलने पर जब स्वजन उसे खोजते हुए टुनिया रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उसका शव रेलवे ट्रेक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. शनिवार की सुबह जीआरपी और आरपीएफ घटनास्थल पहुंचे. शव बरामद कर घटना की छानबीन की. टुनिया रेलवे स्टेशन से उत्तर दिशा की ओर खेत में खून के छीटें हैं. इससे युवक की हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक में फेंके जाने की बात कही जा रही है. इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी">https://lagatar.in/owaisi-jumped-in-the-survey-case-of-gyanvapi-masjid-said-this-is-a-violation-of-law-the-court-is-opening-the-way-for-anti-muslim-violence/">ज्ञानवापीमस्जिद सर्वे मामले में कूदे ओवैसी, कहा, यह कानून का उल्लंघन है, कोर्ट एंटी मुस्लिम हिंसा का रास्ता खोल रहा [wpse_comments_template]

Leave a Comment