Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के लोढ़ाई में डायन-बिसाही के शक में एक वृद्ध महिला की हत्या का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार देर शाम की है. पुलिस को घटना की जानकारी शनिवार को मिली. बताया जाता है कि लोढ़ाई-रायदा-वनग्राम जाने वाली कच्ची पगडंडी के पास शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने वृद्धा का शव पड़ा देखा. शव की पहचान बुरुगुलिकेरा गांव की टुकनी लोमगा (70 वर्ष) के रूप में की गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर गुदड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
ग्रामीणों ने बताया कि टुकनी लोमगा की हत्या डायन-बिसाही के शक में की गई है. गांव के 45 वर्षीय गोमेय होरो को शुक्रवार की शाम वृद्धा की पत्थर से कूचकर हत्या करते देखा गया. ग्रामीणों ने बताया कि गोमेया होरो ने डायन का आरोप लगाकर टुकनी लोमगा की हत्या की है. इधर, पुलिस के अनुसार आपसी विवाद में वृद्धा टुकनी लोमगा की हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. आरोपी गोमेय होरो की खोज की जा रही है. पुलिस ने शनिवार की दोपहर शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment