Search

चक्रधरपुर: रामनवमी पर महावीर पताकों से पटा बाजार, खरीदारी की रही गहमागहमी

Chakradharpur: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर चक्रधरपुर एवं आसपास के क्षेत्रों का माहौल भक्तिमय हो गया है. रामनवमी को लेकर शनिवार को शहर भर में तैयारी पूरी कर ली गई है. बाजार में इसे लेकर चहल-पहल बनी रही. मुख्य बाजार के अलावा मंदिरों के आस-पास भी पूजन सामग्री, नारियल आदि की दुकान लगाए गए. शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में रंग-रोगन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. मंदिर को फूल आदि से आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जिससे मंदिर की सुंदरता देखते ही बन रही है. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-there-will-be-no-games-of-fire-and-tube-lights-of-akharas-on-ramnavami/">चक्रधरपुर:

रामनवमी पर अखाड़ों के आग एवं ट्यूब लाइट के खेल नहीं होंगे

महावीर पताकों, पूजन सामग्री की हुई खरीदारी

रामनवमी को लेकर बाजारों में महावीर पताका व पूजन सामग्री की खूब बिक्री हुई. श्रद्धालुओं ने कच्चे बांस, सबाई की रस्सी आदि की भी खरीदारी की. कड़ी धूप की वजह से शाम ढलने के बाद बाजारों में रौनक बढ़ी. महावीरी पताका 20 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में बिका. वहीं बांस की कीमत 50 से लेकर डेढ़ सौ रुपये तक रही. इसके अलावा पूजन सामग्री में अगरबत्ती, लड्डू, सिंदूर,फल आदि की खरीदारी की गई.

मुख्य चौराहे में होगा अखाड़ों का जुटान

[caption id="attachment_286436" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/09ajsr17a.jpg"

alt="" width="600" height="284" /> पवन चौक में बन रहा मंच.[/caption] चक्रधरपुर नगर के मुख्य चौराहे पवन चौक में रामनवमी पर अखाड़ों का जुटान होगा. इसके लिये तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. यहां रामनवमी केंद्रीय समिति, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के लिये मंच का निर्माण किया गया है. यहीं से अखाड़ों की हरेक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी और सभी पर नियंत्रण किया जा सकेगा. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-universitys-kaustuv-research-journal-to-be-published-soon/">चाईबासा:

कोल्हान विश्वविद्यालय के शोध जर्नल ‘कौस्तुव’ का प्रकाशन शीघ्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp