Chakradharpur (Shambhu Kumar) : समय पर मानदेय नहीं मिलने से नाराज नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने के कारण शहर में कचरों का अंबार लग गया है. दीपावाली को लेकर एक ओर जहां लोग अपने-अपने घरों दुकानों की साफ-सफाई में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर शहर के चौक-चौराहों पर जगह-जगह कचरों का अंबार लग गया है. सड़क पर जगह-जगह कचरों का अंबार लगने से लोग परेशान हैं. सफाईकर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण नगर परिषद की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर रखे गये डस्टबीन से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: विस चुनाव को लेकर एसपी ने की बैठक, दिये निर्देश
डस्टबीन पूरी तरह भर गये हैं और कचरा सड़क पर फैल रहा है. इससे कचरों के पास पशुओं का जमावड़ा लगने से लोगों में हमेशा दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है. वहीं सड़क पर चलने वाले लोग बदबू से भी परेशान रहते हैं. चक्रधरपुर की पुरानी रांची रोड, बाटा रोड, सरफराज क्वार्टर रोड, शीतला मंदिर रोड, तंबाकू पट्टी, गुदड़ी बाजार, राजबाड़ी रोड समेत अन्य स्थानों पर कचरों का अंबार लगा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : त्योहार के दौरान चुनाव प्रचार में आचार संहिता के अनुपालन पर प्रशासन की रहेगी कड़ी नजर
हड़तालीकर्मियों से हो गई है बात, साफ-सफाई होगी : सिटी मैनेजर
चक्रधरपुर नगर परिषद के सिटी मैनेजर अभिषेक राहुल ने कहा कि हड़ताली कर्मचारियों से वार्ता हो चुकी है. सोमवार से शहर में साफ-सफाई शुरू हो जाएगी. समय पर मानदेय नहीं मिलने के कारण पिछले एक सप्ताह से सफाईकर्मी हड़ताल पर थे.सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म हो गई है. सोमवार से शहर में साफ-सफाई होगी.
[wpse_comments_template]