Search

चक्रधरपुर : दो वर्ष से फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पुराने मामले में दो वर्ष से फरार चल रहे कुलीतोडांग पंचायत के बासासाई टोला में रहने वाले दो आरोपियों के घर पहुंचकर चक्रधरपुर थाना के अधिकारियों ने इश्तेहार चस्पाया. इस संबंध में चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि चक्रधरपुर थाना कांड संख्या 119/20 के प्राथमिकी अभियुक्त पांडू जोंको व मांझी जोंको पिछले दो साल से फरार है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dilapidated-roads-of-industrial-area-will-be-built-at-a-cost-of-150-crores/">आदित्यपुर

: 150 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर सड़कों को
इसे देखते हुए न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार दोनों अभियुक्तों के घर के बाहर चस्पाया गया है. इश्तेहार में हिदायत दी गई है की एक महीना के अंदर यदि उक्त दोनों अभियुक्त थाना एवं न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं तो उन दोनों के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. इसकी जानकारी अभियुक्तों के परिजनों को भी दी गई है. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-road-turned-into-a-pond-in-light-rain/">बहरागोड़ा

: हल्की बारिश में तालाब में तब्दील हुई सड़क
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp