Shambhu Kumar
Chakradharpur: पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र की बाईपी पंचायत के सोमरा गांव स्थित नदी में नहाने के दौरान डूबने से लोटापहाड़ पोस्ट ऑफिस में कार्यरत एक कर्मी की मौत हो गई. सोमवार को मृतक का शव नदी से बाहर निकाला गया.
लोटापहाड़ पोस्टऑफिस में सहायक डाक पोस्ट मास्टर थे श्रीहरि
बताया जाता है कि सोनुआ प्रखंड की लोटापहाड़ गांव स्थित पोस्टऑफिस में कार्यरत तेलंगाना निवासी सहायक डाक पोस्ट मास्टर श्रीहरि रविवार शाम लगभग चार बजे अपने कुछ साथियों के साथ बाईपी पंचायत सोमरा गांव स्थित इचाकुटी व सोमरा गांव के बीच बने पुल के नीचे नदी में नहाने आये थे,इसी दौरान वह गहरे पानी में चले गये.इसके बाद उनके साथियों ने स्थानीय ग्रामीणों को इसकी सूचना देकर श्रीहरि को बचाने की कोशिश की,लेकिन नदी में तेज बहाव होने के कारण श्री हरि नदी में डूब गये.
मृतक के परिजनों को दी गई सूचना
रविवार देर रात तक स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस कर्मियों ने नदी में उनकी खोजबीन की. सोमवार दिन के लगभग दस बजे सोमरा नदी से मृतक श्रीहरि का शव बरामद किया गया. इसकी सूचना पाकर चक्रधरपुर थाना के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर का अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment