Search

चक्रधरपुर : सालासर बालाजी हनुमान जन्मोत्सव पर हुई पूजा अर्चना,भजनों पर जमकर थिरके श्रद्धालु

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर की दंदासाई स्थित गोल्डन ऑक्स स्कूल में सालासर बालाजी हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर सुंदरकांड का पाठ किया गया. गजरा उत्सव एवं झंडा उत्सव किया गया. जहां भगवान श्री राम व बजरंगबली के भजनों व गीतों पर महिला पुरुष जमकर थिरके. भगवान राम,लक्ष्मण,सीता व हनुमान की वेशभूषा में बच्चों ने झांकी की भी प्रस्तुति की. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-grand-statue-of-swami-dayanand-saraswati-unveiled-at-dav-guava/">नोवामुंडी

: डीएवी गुवा में स्वामी दयानंद सरस्वती की भव्य प्रतिमा का हुआ अनावरण

जयकारों से आसपास का क्षेत्र हो उठा भक्तिमय

[caption id="attachment_603366" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/ckp-hnuman-janmostw4-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> भगवान राम,लक्ष्मण,सीता व हनुमान के वेशभूषा में शामिल बच्चें[/caption]

 

इस अवसर पर माता की रसोई का आयोजन कर महिला पुरुष श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. संजीवनी समूह के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न गली मोहल्लों से महिला पुरुष श्रद्धालु पहुंचे थे. इस दौरान सियावर रामचंद्र की जय, जय हनुमान के जयकारों से आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो उठा. इस अवसर पर वैष्णव महिला समूह की अंकिता आजमानी, अश्मिता आजमानी, शालू अग्रवाल, सविता चुग ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी. जिसपर लोग जमकर झूमे. बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे. [caption id="attachment_603361" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/ckp-hnuman-janmostw-2-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> भगवान सालासर बालाजी हनुमान की आराधना करते श्रद्धालु.[/caption] इसे भी पढ़ें :शुभम">https://lagatar.in/shubham-sandesh-impact-water-supply-will-be-done-by-tanker-in-pahari-locality-of-panki/">शुभम

संदेश इम्पैक्ट : पांकी के पहाड़ी मुहल्ला में टैंकर से होगी जलापूर्ति
[wpse_comments_template]     09. भगवान राम,लक्ष्मण,सीता व हनुमान के वेशभूषा में शामिल बच्चें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp