: डीएवी गुवा में स्वामी दयानंद सरस्वती की भव्य प्रतिमा का हुआ अनावरण
जयकारों से आसपास का क्षेत्र हो उठा भक्तिमय
[caption id="attachment_603366" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> भगवान राम,लक्ष्मण,सीता व हनुमान के वेशभूषा में शामिल बच्चें[/caption]
इस अवसर पर माता की रसोई का आयोजन कर महिला पुरुष श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. संजीवनी समूह के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न गली मोहल्लों से महिला पुरुष श्रद्धालु पहुंचे थे. इस दौरान सियावर रामचंद्र की जय, जय हनुमान के जयकारों से आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो उठा. इस अवसर पर वैष्णव महिला समूह की अंकिता आजमानी, अश्मिता आजमानी, शालू अग्रवाल, सविता चुग ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी. जिसपर लोग जमकर झूमे. बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे. [caption id="attachment_603361" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="200" /> भगवान सालासर बालाजी हनुमान की आराधना करते श्रद्धालु.[/caption] इसे भी पढ़ें :शुभम">https://lagatar.in/shubham-sandesh-impact-water-supply-will-be-done-by-tanker-in-pahari-locality-of-panki/">शुभम
संदेश इम्पैक्ट : पांकी के पहाड़ी मुहल्ला में टैंकर से होगी जलापूर्ति [wpse_comments_template] 09. भगवान राम,लक्ष्मण,सीता व हनुमान के वेशभूषा में शामिल बच्चें
Leave a Comment