Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पोड़ाहाट डीएसपी कपिल चौधरी ने मंगलवार को चक्रधरपुर थाना में थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध पर नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने अपराध रोकने को लेकर कई निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिए. डीएसपी कपिल चौधरी ने थाना प्रभारी को थाना में पूर्व से लंबित सभी मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि क्षेत्र में होने वाली छोटी-बड़ी हर घटना पर ध्यान दिया जाना जरुरी है. शहर के सभी वार्ड में जाकर जागरुकता कार्यक्रम के जरिये लागों को सतर्क करने को कहा ताकि चोरी व छिनतई रोका जा सके. इसके साथ ही लोगों से सही बरताव करने व उनके परेशानियों को दूर करने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
तत्काल कदम उठाने के निर्देश
डीएसपी ने क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए अपराधिक मामलों पर नजर रखने के साथ वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में तत्काल कदम उठाने को कहा. साथ ही कहा कि अगर आपके थाना क्षेत्र में डायन बिसाही, माब लिंचिंग आदि की सूचना प्राप्त होने पर वरीय पदाधिकारी को सूचना से अवगत कराकर त्वरित गति से आवश्यक कार्रवाई करें. मौके पर चक्रधरपुर थाना के थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार सहित थाना के एएसआई व जवान मौजूद थे.