Search

चक्रधरपुर : वनवासी कल्याण केंद्र नगर समिति एवं प्रकल्प समिति का हुआ पुनर्गठन

Chakradharpur : सोमवार को चक्रधरपुर के टोकलो रोड स्थित वनवासी कल्याण केंद्र श्री रामधनी रामगोपाल वनवासी छात्रावास में चक्रधरपुर नगर समिति एवं प्रकल्प समिति का पुनर्गठन किया गया. पश्चिमी सिंहभूम जिला के सचिव ब्योमकेश गोप ने समिति के नए सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वनवासी कल्याण केंद्र संघ की आनुषांगिक संगठन है, जो सरकार की सहायता लिए बिना संचालित होती है. समाज के लोगों द्वारा ही इसे सहयोग प्राप्त होता है. समिति के पुनर्गठन से संगठन में नई शक्ति का संचार होगा. संगठन और मजबूत होगा. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-in-the-assembly-sameer-raised-the-demand-for-the-restoration-of-the-workers-of-bamboo-splitting-plant/">बहरागोड़ा:

विधानसभा में समीर ने उठाई बंबू स्प्लिटिंग प्लांट के मजदूरों की बहाली की मांग

राजू कसेरा चुने गए नगर समिति के अध्यक्ष

वनवासी कल्याण केंद्र चक्रधरपुर नगर समिति के संरक्षक शंभू भगोरिया, भूपति शर्मा, अशोक षाड़ंगी, राजू कसेरा अध्यक्ष, गजानन काबरा उपाध्यक्ष व दया पाणि व कृष्ण प्रसाद बर्मन सचिव, हितेंदु शेखर षाड़ंगी व अर्पित मोहता कोषाध्यक्ष, माधव झुनझुनवाला सदस्य, जोगेश्वर प्रसाद आमंत्रित सदस्य, मोहन कच्छप, मनोज भगोरिया, डोमन चंद्र महतो, गोपाल मंडल, व्योमकेश गोप, प्रदीप कुमार महतो, रुपेश महतो, इंद्रलाल विश्वकर्मा बनाए गए. इसे भी पढ़ें : गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-notice-to-the-head-of-koljhiki-panchayat-regarding-rotting-of-rice/">गढ़वा:

चावल सड़ने के मामले को लेकर कोलझिकी पंचायत की मुखिया को नोटिस

छात्रावास प्रकल्प समिति के पदाधिकारी

छात्रावास प्रकल्प समिति के अध्यक्ष माधो मुंडा, उपाध्यक्ष यादव महतो, नरेश बानरा सचिव, आकाश काबरा सह सचिव, अंबुज लोचन दीक्षित, मदन विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष, रामेश्वर प्रसाद, सदस्य रवि बांकिरा, कृष्णा महतो, विजय प्रसाद बर्मन, बलराम प्रधान, इन्द्रलाल विश्वकर्मा, मानकी सामड चुने गए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp