Shambhu Kumar
Chakradharpur : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय सभागार में बैठक हुई. जहां बैठक की अध्यक्षता पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राज लक्ष्मी ने करते हुए कई दिशा-निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने शाहिद स्मारक स्थलों की साफ-सफाई करने, झंडोतोलन होने वाले स्थान पर तिरंगे से सजावट इत्यादि करने, पोड़ाहाट मैदान में होने वाले मुख्य समारोह को लेकर मैदान की साफ-सफाई व कीचड़ को देखते हुए डस्ट गिरवाने संबंधित निर्देश दिए.
एसडीओ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश की गरिमा और शौर्य का प्रतीक है. इसे पूरे सम्मान और भव्यता के साथ मनाया जाना चाहिए. उन्होंने सभी विभागों से समन्वय बनाकर समय पर तैयारियां पूरी करने को कहा, ताकि आयोजन सफल और सुचारु रूप से संपन्न हो.
बैठक में थाना प्रभारी अवधेश कुमार, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा के अलावे स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
Leave a Comment