Search

चक्रधरपुर : एसडीओ ने कई दुकानों में की जांच, दो दुकान में गुटखा मिलने पर किया सील

Chakradharpur : चक्रधरपुर एसडीओ अभिजीत सिन्हा ने खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के साथ शहर में संचालित विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुकान्ती वाटर प्लान्ट और इंडियन एक्वा वाटर प्लान्ट का निरीक्षण किया. दोनों वाटर प्लान्ट को टेस्ट रिपोर्ट और फूड लाइसेंस जमा करने का नोटिस दिया गया. वहीं स्टेशन रोड स्थित मनोज होटल और मुकुन्द होटल में जांच की. [caption id="attachment_186804" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/CKP-DUKAN-SEAL-1-300x195.jpg"

alt="" width="300" height="195" /> गुटखा मिलने पर दुकान को किया सील.[/caption] इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-blocked-the-gate-of-tslpl-mine-in-noamundi-and-baraiburu-from-6-am/">किरीबुरु

: झामुमो ने नोवामुंडी व बराईबुरु में टीएसएलपीएल खदान का गेट सुबह छह बजे से किया जाम
वहां गंदगी पाई गई. मिठाइयों के बेस्ट बिफोर का टैग अंकित नहीं था. मिठाइयों पर मक्खी भिनभिना रही थी. समोसा आदि बनाने वाली सामग्री खराब गुणवत्ता वाली पाई गई. इसके बाद इन दोनों को नोटिस जारी कर पांच दिनों के अन्दर साफ-सफाई कर अनुपालन प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया. स्टेशन रोड में ही स्थित मीना जेनरल स्टोर और पंकज पान दुकान का निरीक्षण किया. दुकान में प्रतिबंधित गुटखा मिलने के कारण दुकान को सील कर सारी सामग्री जब्त कर ली गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp