Shambhu Kumar
Chakradharpur: पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर शहर स्थित उर्दू टाउन स्कूल हॉल में सोमवार को सर सैयद अहमद खान फाउंडेशन के तत्वाधान में द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा उपस्थित थे.
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं: डॉ. अंशुमन शर्मा

रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान करते आयोजन समिति के सदस्य.
शिविर के उद्घाटन के बाद डॉ. अंशुमन शर्मा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. रक्तदान किसी की जीवन बचा सकता है, इसलिए रक्तदान के प्रति लोग जागरूक होकर अवश्य रूप से रक्तदान करें. शिविर के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लोगों ने रक्तदान किया. इस दौरान रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को आयोजन समिति की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया गया. इस मौके पर सर सैयद अहमद खान फाउंडेशन के फरहान अंसारी, रिंकु, एसए रहमान, अनवर खान, मो. असरफ के अलावे अन्य सदस्य मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment