Search

चक्रधरपुर : सामाजिक कार्यकर्ता स्व. सुमित महतो का मना प्रथम पुण्यतिथि, मरीजों के बीच फल का वितरण

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : गुरुवार को टोटेमिक कुड़मी समाज के तत्वावधान में सामाजिक कार्यकर्ता सुमित महतो के गांव धातकीडीह में प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर शोक सभा आयोजित की गई. शोक सभा में सुमित महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. तत्पश्चात सुमित महतो की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गई. जिसके बाद धातकीडीह जाहिरा स्थल पर 11 साल वृक्ष के पौधरोपण किए गए. यह पौधारोपण सुमित महतो के याद में किये गये. [caption id="attachment_413844" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/CKP-Shradhanjali-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण करते सामाजिक कार्यकर्ता करण महतो व अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी.[/caption] इसे भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-villagers-took-to-the-road-demanding-the-arrest-of-the-accused-of-crime-and-murder/">जामताड़ा

: दरिंदगी और हत्या के आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण

मौके पर ये लोग थे मौजूद

गांव में कार्यक्रम समापन होने के पश्चात अनुमंडल अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया. फल का वितरण अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा व पूर्व विधायक शशिभूषण सामाड़ की मौजूदगी में की गई. मौके पर मुख्य रूप से जामिद मुंडा, चंदन महतो, करन महतो, कमलेश महतो, बुधराम उरांव, झारखंड आंदोलनकारी दिनेश महतो, रोमित सिंह, ककिल महतो, धरम सिंह महतो, मुकुंद महतो, दुर्योधन महतो, दशरथ महतो, गणेश महतो, अनिल मुखी, अरविंद महतो आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp