Search

चक्रधरपुर : मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए पांच दिन चलेगा विशेष अभियान, एसडीओ ने की बैठक

Chakradharpur : पोड़ाहाट अनुमंडल कार्यालय आसनतलिया चक्रधरपुर में बुधवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2022 को लेकर एसडीओ अभिजीत सिन्हा ने अपने कार्यालय में बुधवार को बैठक की. इसमें विभाग के पदाधिकारी और शैक्षणिक संस्था के प्रिंसिपल शामिल थे. उन्हें कहा गया कि 20 नवंबर से शुरू होने वाले विशेष अभियान दिवस को शत-प्रतिशत सफल बनाना है. विशेष अभियान दिवस 20, 21 और दिव्यांगों के लिए 24, 27 और 28 नवंबर को चलेगा. सभी बीएलओ मतदान केंद्र पर उपस्थित रह कर नया मतदाता जोड़ने, मृत मतदाता को सूची से हटाने, मतदाता सूची में नाम सुधारने और एक ही परिवार के सभी सदस्यों को एक ही मतदान केंद्र पर जोड़ने से संबंधित कार्य करेंगे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-blocked-the-gate-of-tslpl-mine-in-noamundi-and-baraiburu-from-6-am/">किरीबुरु

: झामुमो ने नोवामुंडी व बराईबुरु में टीएसएलपीएल खदान का गेट सुबह छह बजे से किया जाम
एसडीओ ने एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष होने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया है. वहीं 56-चक्रधरपुर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 कार्यक्रम का लाभ लेते हुए अपना मतदाता पहचान पत्र वोटर हेल्पलाइन एप और एनवीएसपी के माध्यम से जोड़ना, हटाना और त्रुटियों का निराकरण कर लें. बैठक में नगर परिषद कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, जेएलएन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अरुण कुमार, प्रो. एके त्रिपाठी, एमपीएस के प्रिंसिपल के नागराजू, सूर्या एएनएम स्कूल के प्रिंसिपल संगीता किंडो आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp