Search

चक्रधरपुर: ऑन ड्यूटी होने वाली मौतों के विरोध में एसएंडटी कर्मी 9 फरवरी को मनाएंगे काला दिवस

Rahul Hembrom Chakrdharpur:  रेलवे सिग्नल एंड कम्युनिकेशन मेंटेनर्स यूनियन 9 फरवरी को ऑन ड्यूटी होने वाली मौत के विरोध में काला दिवस मनाएगी. इस मौके पर देश भर में संगठन से जुड़े सिग्नल एंड कम्युनिकेशन विभाग के कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे और अपने दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि देंगे. यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण और कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए होगा. यह जानकारी यूनियन के अध्यक्ष नवीन कुमार ने दी. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-government-should-amend-the-conditions-and-rules-for-marking-agitators-agitation-front/">चाईबासा:

आंदोलनकारी चिन्हितकरण के शर्तों एवं नियमावली में संशोधन करें सरकार- आंदोलनकारी मोर्चा

रिस्क तथा हार्डशिप अलाउंस की मांग पर नहीं हो रही पहल

उन्होंने बताया कि यह वह दिन है जब तीन साल पहले ईएसएम संजय शर्मा की मौत रनओवर होने से हो गई थी. यूनियन ने पहले भी रिस्क तथा हार्डशिप अलाउंस के लिये पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अश्वनी लोहानी, विनोद कुमार आदि अधिकारियों से मिलकर अनुरोध किया है. यूनियन ने सांसदों से भी मिलकर अपनी बात रखी, लेकिन मांगों पर पहल नहीं हो सकी. यूनियन की पीड़ा रही है कि उन्हें नियम के विपरीत काम पर बुलाया जाता है और मान्य सुविधाएं भी नहीं मिल रही है. इसे भी पढ़ें:चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-naxalite-debra-arrested-by-plfi-recovered-bike-and-weapons-from-the-hill-on-the-spot/">चाईबासा

: पीएलएफआई के गिरफ्तार नक्सली डेबरा की निशानदेही पर पहाड़ी से बाइक व हथियार बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp