Search

Chakradharpur: अनुमंडल पत्रकार संघ का पुनर्गठन, राजेश्वर पांडेय अध्यक्ष व तारिक अनवर सचिव चुने गए

चक्रधरपुर के पंप डैम में अनुमंडल पत्रकार संघ के पुनर्गठन के बाद मौजूद पत्रकार.

Shambhu Kumar

Chakradharpur: चक्रधरपुर अनुमंडल पत्रकार संघ का रविवार को सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया. इसे लेकर चक्रधरपुर के पंप डैम में अनुमंडल संघ के पत्रकारों की बैठक हुई. बैठक में वरिष्ठ पत्रकार राजेश्वर पांडेय को संघ का अध्यक्ष तथा तारिक अनवर को सचिव चुना गया. पुनर्गठन की प्रक्रिया आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई.

यह है संघ की नई कार्यकारिणी

संघ की नई कार्यकारिणी में अमित राज एवं रूपेश प्रधान को उपाध्यक्ष, सूरज गुप्ता और जयकुमार तांती को सहसचिव, बबलू मंडल एवं रवि मोहती को कोषाध्यक्ष जबकि मजहर शम्सी को अंकेक्षक बनाया गया. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य मंडली में सौरभ साह, प्रमोद मिश्रा, संबित कुमार प्रधान, राजकुमार सिंह, अरविंद लोहार, हीरालाल पंडित, अनिल तिवारी, साजिद हुसैन, राहुल हेंब्रम, शेखर ठाकुर तथा रूपेश कुमार विक्की को शामिल किया गया.

संरक्षक मंडल में वरिष्ठ पत्रकारों को स्थान

संघ के संरक्षक मंडल में वरिष्ठ पत्रकारों को स्थान देते हुए रमेश सिंह, जय कुमार, दिनेश शर्मा, रामगोपाल जेना, शीन अनवर एवं प्रताप प्रमाणिक को शामिल किया गया. वहीं प्रवक्ता के रूप में ऋषिकेश सिंहदेव और राधेश सिंह राज का चयन किया गया. अनुमंडल पत्रकार संघ का यह पुनर्गठन चक्रधरपुर पंप हाउस पिकनिक स्थल में आयोजित पत्रकारों के वनभोज के दौरान किया गया.

जनहितकारी पत्रकारिता को और सशक्त बनाने का आह्वान

इस अवसर पर नवचयनित पदाधिकारियों सहित सभी उपस्थित पत्रकारों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह, समाजसेवी सदानंद होता, उत्तम साव एवं अमरेश साहू उपस्थित थे. समारोह में पूरे अनुमंडल से पचास से अधिक पत्रकारों की सहभागिता रही. वक्ताओं ने संघ के पुनर्गठन को पत्रकारिता के हित में एक सकारात्मक कदम बताते हुए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता को और सशक्त बनाने का आह्वान किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp