Search

चक्रधरपुर: लक्ष्मण गिलुवा की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने जान्टा गांव  पहुंचे कोड़ा दंपती

Chakradharpur : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने शनिवार को चक्रधरपुर के जान्टा गांव पहुंचकर ‌सिंहभूम के पूर्व सांसद स्‍वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर कोड़ा दंपती ने स्‍व. लक्ष्मण गिलुवा की पत्नी मालती गिलुवा से मिलकर उनका हालचाल जाना. इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर:">https://lagatar.in/manoharpur-nomination-of-five-candidates-for-the-post-of-chief-in-sakrutni-canceled/">मनोहरपुर:

सक्रूटनी में मुखिया पद के पांच प्रत्याशियों का नामांकन रद्द

यह थे उपस्थित

पूर्व मुख्‍यमंत्री व सांसद के साथ अमित गिलुवा, राम कोड़ा, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सामड, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुंगालाल सरदार, सुशीला सामड, मालती मुंडारी, शंकर गोसाईं, हेमन्त महतो, मनोज महतो, छोटेलाल महतो, कोपीतन गिलुवा, सनातन गिलुवा, तुलसी गिलुवा, लक्ष्मण गिलुवा,अनिल किचिंग, मुचीराय महली, रोहित महतो, ललित महतो, जगदीश महतो, दिलबर सामड, देवलाल महतो आदि कांग्रेसी एवं परिवार के सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-wrote-dgp-working-without-salary-iprd-replied-payment-has-been-done-till-april-2022/">बाबूलाल

ने लिखा-बिना वेतन काम कर रहे डीजीपी, IPRD ने दिया जवाब- अप्रैल 2022 तक हो चुका है भुगतान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp