Search

चक्रधरपुर : पुलिस की रेकी करने वाले तीन माओवादी गिरफ्तार, दर्ज हैं कई मामले

Chakradharpur : पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने सुरक्षा बलों की गतिविधियों की रेकी करने वाले प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के तीन सक्रिय सदस्यों को अलग-अलग जगह छापामारी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार भाकपा माओवादी का नाम गोला पूर्ति, मछुआ उर्फ मछुवा बोदरा तथा बबलू पुरती है. गोला पूर्ति टेबो थाना क्षेत्र के हलमद टोला उलिलोर का रहने वाला है. जबकि मछुआ उर्फ मछुवा बोदरा, उम्र 21 वर्ष, पे. बुढ़न बोदरा, सा. माईलपी, थाना सोनुवा, जिला चाईबासा, बबलू पूर्ति, उम्र 20 वर्ष, सा. हलमद, थाना टेबो, जिला चाईबासा का वाशिंदा है. इसे भी पढ़ें : तनाव">https://lagatar.in/tension-persists-arjun-munda-reached-khunti-inquired-mla-neelkanth-munda-protested-by-wearing-a-black-badge/">तनाव

बरकरार, अर्जुन मुंडा खूंटी पहुंचे, जानकारी ली, विधायक नीलकंठ मुंडा ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

एएसपी के नेतृत्व में चलाया गया छापमारी अभियान

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी टेबो थाना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा पुलिस की रेकी की जा रही है. इस गुप्त सूचना पर पुलिस ने इलाके में चक्रधरपुर एएसपी कपिल चौधरी के नेतृत्व में छापामारी अभियान तेज किया. इस क्रम में पुलिस ने साईकाटा जाने वाली सड़क पर माओवादी गोला पूर्ति को गिरफ्तार कर लिया. गोला पूर्ति पर पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा थाना में तीन, कराईकेला थाना में दो, गुदड़ी और टेबो थाना में एक-एक मामला दर्ज है. पुलिस को काफी दिनों से गोला पूर्ति की तलाश थी. इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-heavy-rain-and-storm-blew-the-roofs-of-many-houses/">जादूगोड़ा

: तेज बारिश और आंधी ने कई घरों के छप्पर उड़ाए

छापामारी दल में ये पुलिस अधिकारी थे शामिल

पुलिस के छापामारी दल में टेबो थाना प्रभारी बीरबल हेम्ब्रम, पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण सिंह और टेबो थाना के सशस्त्र बल, थाना प्रभारी सोनुवा पुअनि सोहन लाल, थाना प्रभारी कराईकेला पुअनि दीपक क्रिएसन, पुअनि पंकज कुमार, पुअनि वीरमणी कुमार, पुअनि सोनू कुमार, पुअनि राकेश कुमार, पुअनि पिन्टू कुमार, पुअनि सुशील कुमार, सोनुवा सैट बल एवं कराईकेला थाना सशस्त्र बल शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-city-sps-vijay-shankar-and-rural-sp-mukesh-kumar-took-charge/">जमशेदपुर

: सिटी एसपी के विजय शंकर व ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार ने संभाला प्रभार

मछुआ उर्फ मछुवा बोदरा का आपराधिक इतिहास

मछुआ उर्फ मछुवा बोदरा का के विरूद्ध सोनुवा पुलिस थाना में कांड सं 18/20, कांड सं. 19/20, कांड सं. 27/20, कांड सं. 50/21, कराईकेला थाना कांड सं.16/20, कराईकेला थाना कांड सं. 19/20, कांड सं. 28/20 तथा गुदडी थाना मेंकांड सं. 03/21 के तहत मामला दर्ज है. जबकि बबलू पुरती के खिलाफ कराईकेला थाना कांड सं. 16/20 के तहत मामला दर्ज है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp