- भाजपा नेता पवन पांडेय ने केन्द्रीय निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों में मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से डीलिट होने के कारण कई मतदाता आपने मताधिकार से वंचित रह गए. इस मामले को लेकर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पाण्डेय ने केन्द्रीय निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है.पत्र के माध्यम से कहा कि जहाँ निर्वाचन आयोग वोट का प्रतिशत बढ़ाने हेतु कई कदम उठाए हुए हैं, ताकि देश में अधिक से अधिक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें, लेकिन कई मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मत देने से वंचित हो गए.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का बाइक रैली शनिवार को
चक्रधरपुर के शहरी क्षेत्र के बूथ संख्या – 224, 225, 226 एवं 227 के कई मतदाता लगभग 700 से भी अधिक के नाम पर Deleted का स्टाम्प मारा हुआ था, जिससे वे अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाये. इसका परिणाम यह हुआ कि मतदान का प्रतिशत कम हुआ, जबकि वे मतदाता उस वार्ड में ही निवास करते हैं, कुछ नागरिक उस स्थान से कहीं अन्यत्र रहने लगे है, परन्तु वे कहीं भी अन्यत्र अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं कराये हैं.उन्होंने कहा कि ऐसी गलती किस पदाधिकारी से हुई, बीएलओ की गलती से इतने नागरिक मत देने से वंचित रह गए या किसी अन्य पदाधिकारी की गलती से, इसकी सच्चाई से जांच होनी चाहिए ताकि दोषी पदाधिकारी पर विभागीय एवं कानूनी कारवाई हो सके.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : बरहेट में टोटो व स्कूटी में टक्कर, चार लोग घायल
किरीबुरु : सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा के नाम से भेजा फर्जी पत्र
- वन मंत्रालय व आईबीएम से आया पत्र तो हुआ खुलासा

Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा पीढ़ के मानकी लागुडा़ देवगम के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी अलग-अलग शिकायत पत्र भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी, भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर को भेजा है. इस बात का खुलासा तब हुआ है जब उक्त दोनों कार्यालय से अलग-अलग पत्र मानकी लागुड़ा देवगम के पास आया है. इस मामले में लागुड़ा देवगम ने कहा कि वह उक्त दोनों विभाग अथवा मंत्रालय को कभी भी किसी मामले में आज तक पत्र ही नहीं लिखा और ना ही वह दोनों विभाग के कार्यालयों का पता जानते हैं.
इसे भी पढ़ें : हेमंत की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा- फाइल में नोटिंग थी CM के नाम की…
उन्होंने बताया कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का एक पत्र आया है जिसमें जानकारी दिया गया है कि आपकी शिकायत पर सारंडा वन प्रमंडल की वन भूमि पर हो रहे अवैध खनन मामले की जांच हेतु प्रधान मुख्य वन संरक्षक , झारखण्ड को पत्र लिखा गया है. दूसरा पत्र मुख्य सतर्कता अधिकारी, भारतीय खान ब्यूरों की तरफ से मिला है, जिसमें कहा गया है कि भारतीय खान ब्यूरो के कुछ पदाधिकारी भ्रष्टाचार व अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं.
इसे भी पढ़ें : लैंड स्कैम के दो आरोपियों की बेल पर PMLA कोर्ट में हुई सुनवाई
साथ ही उनकी सहमती से सारंडा वन क्षेत्र एवां आसपास गांव क्षेत्रों में दिशानिर्देशों का पालन किये बिना अवैध खनन गतिविधियां संचालित है. यह दोनों पत्र उनके द्वारा नहीं लिखा गया है. उनके नाम से यह फर्जी पत्र कौन भेजा है यह गंभीर मामला है. मानकी ने कहा कि वह उक्त दोनों विभाग को पत्र लिखकर मेरे नाम से भेजे गये फर्जी पत्र की छायाप्रति मांगने जा रहे हैं. पत्र का अवलोकन करने तथा सत्यता जानने के बाद इस फर्जीवाडे़ के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : लैंड स्कैम के दो आरोपियों की बेल पर PMLA कोर्ट में हुई सुनवाई
डीएवी चाईबासा ने शिशु मंदिर को 79 रनों से हराया
- ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-24
Chaibasa (Sukesh kumar) : उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 13वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम सुपर डिवीजन मुकाबले में सुरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा ने एकतरफा मुकाबले में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा को 79 रनों से पराजित किया. इस प्रतियोगिता में डीएवी चाईबासा की ये चौथी जीत है और अब तक इसे पराजय का मूँह नहीं देखना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : बरहेट में टोटो व स्कूटी में टक्कर, चार लोग घायल
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस डीएवी चाईबासा के कप्तान अभिजीत सेन ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए सुरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल ने निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट खोकर 108 रन बनाए. कप्तान अभिजीत सेन ने दो चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 24 रन तथा शिव परीदा ने तीन चौकों की सहायता से 21 रन बनाए. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की ओर से शुभम प्रमाणिक एवं चंद्रमोहन को दो-दो सफलता हाथ लगी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का बाइक रैली शनिवार को
जीत के लिए निर्धारित बीस ओवर में 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा की पूरी टीम तास के पत्तों की तरह बिखर गई और 7.1 ओवर में मात्र 30 रन बनाकर ढेर हो गई जो इस प्रतियोगिता का अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है. इस टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक को नहीं छू पाया. अविनाश गुप्ता ने 8 तथा आदित्य बानरा ने 6 रन बनाए. सुरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से सबसे घातक गेंदबाजी कप्तान अभिजीत सेन ने की जिसने अपने चार ओवर के स्पेल में 23 रन देकर पाँच विकेट चटकाए और विपक्षी टीम की मानों कमर ही तोड़ डाली. रही सही कसर प्रियांशु कुमार ने निकाली जिसने किफायती गेंदबाजी करते हुए मात्र सात रन के तीन विकेट चटकाए.
इसे भी पढ़ें : हेमंत की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा- फाइल में नोटिंग थी CM के नाम की…
हालांकि आज के मैच के परिणाम से पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि ये टीम पहले ही फाईनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है परंतु आज की करारी हार से डीएवी चाईबासा के हौसले में जरुर इजाफा हुआ है जो फाईनल मैच में में मानसिक बढ़त दिलाने का काम करेगा. मालूम हो कि रविवार 19 मई को इन्हीं दोनो टीमों के बीच फाईनल मुकाबला खेला जाना है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सुंदरनगर पुलिस ने तीन अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ा
आज के मैच की समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पश्चिमी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार तोपनो ने सुरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा के कप्तान अभिजीत सेन को उसके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व जिला क्रिकेट संघ के गुरमीत सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
[wpse_comments_template]