Shambhu Kumar
Chakradharpur: पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर शहर के वार्ड संख्या नौ स्थित चांदमारी न्यू कॉलोनी में नाली नहीं होने से स्थानीय लोग परेशान हैं. चांदमारी न्यू कॉलोनी में स्थानीय लोग पिछले लगभग आठ नौ साल से नाली निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने से स्थानीय लोगों ने अब चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
बरसात में सड़क पर जमा हो जाता है घुटने भर तक गंदा पानी
इसे लेकर शनिवार को स्थानीय लोगों ने नगर परिषद व जन प्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर रोष व्यक्त किया. मौके पर लोगों ने कहा कि चांदमारी न्यू कॉलोनी में लगभग डेढ़ सौ परिवार रहते हैं. नगर परिषद की जानकारी में ही लोगों ने क्षेत्र में मकानों का निर्माण किया है,साथ ही कई ऐसे लोग भी जो अब भी मकानों का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी चैन की नींद में सोए हुए हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि बरसात के मौसम में सड़क पर लगभग घुटने भर पानी गंदा पानी जमा हो जाता है, जिसके बीच से लोगों को आवाजाही करना होता है, साथ ही हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है. एक सप्ताह पहले ही एक महिला की गिरने के कारण हाथ टूट गया था.
नगर परिषद के जेई ने कहा नहीं बनेगा नाली, लेकिन नहीं दे रहे लिखित
मौके पर लोगों ने कहा कि कुछ महीने पहले नगर परिषद के जेई नाली निर्माण को लेकर जांच करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा था कि नाली का निर्माण करना संभव नहीं है, लेकिन जब उनसे इस बारे में लिखित मांगा गया तो उन्होंने लिख कर देने से इनकार कर दिया.
सौ से अधिक बार दिया गया आवेदन
स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर परिषद व जन प्रतिनिधियों को सौ से अधिक बार आवेदन दिया गया है. जिसकी प्रतिलिपि भी है, कई बार गुहार लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से अब सब्र का बांध टूट पड़ा है.
छठ पूजा से पहले नाली निर्माण का दिया अल्टीमेटम
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद व जन प्रतिनिधियों को छठ पूजा से पहले नाली निर्माण का अल्टीमेटम दिया. स्थानीय लोगों ने कहा कि इसे लेकर एक दो दिन के भीतर नगर परिषद के अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment