Shambhu Kumar
Chakradharpur : चक्रधरपुर व आसपास के क्षेत्रों में विजयादशमी के दिन शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इससे पहले पूजा पंडालों में पहुंचकर महिलाओं ने माता रानी को सिंदूर लगाकर अमर सुहाग व सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा, फिर मां को नम आंखों से विदाई दी. साथ ही अगले साल जल्दी आने का न्योता भी दिया.
चक्रधरपुर के सभी दुर्गा पूजा पंडालों महिला श्रद्धालुओं की भीड़ रही. महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद सभी पंडालों से विसर्जन जुलूस निकाला गया. चक्रधरपुर के अलावा सोनुआ, गोईलकेरा, मनोहरपुर, आनंदपुर व बंदगांव प्रखंड के कराईकेला में मां दुर्गा व अन्य देव प्रतिमाओं का विसर्जन नदी व तालाबों में किया गया. विसर्जन शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment