Search

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने राज्यपाल से की मुलाकात, नगर निकाय चुनाव की संभावना बढ़ी

Ranchi : झारखंड की नवनियुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने शुक्रवार को राज भवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. इससे पहले उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी.

 

वहीं, दूसरी ओर अब राज्य में नगर निकाय चुनाव कराए जाने की संभावना बढ़ गई है. राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी की नियुक्ति के बाद चुनाव प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार अगली कैबिनेट की बैठक में नगर निकाय चुनाव पर सरकार अहम फैसला भी ले सकती है.

 

वहीं, 14 अक्टूबर को नगर निकाय चुनाव को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. इधर, कांग्रेस, बीजेपी और जदयू समेत कई राजनीतिक दलों ने नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस ने 11 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है, जबकि बीजेपी सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया में जुटी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp