Medininagar : पलामू जिले के पांकी-डाल्टनगंज रोड स्थित गजबोर गांव में चोरों ने आर्मी जवान उमेश चौरसिया के घर से लाखों के गहने व नकदी की चोरी कर ली. उमेश चौरसिया फिलहाल लद्दाख में तैनात हैं. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. पत्नी श्वेता देवी ने बताया कि वे तीन दिन पहले अपने मायके गढ़वा गई थीं. शुक्रवार सुबह जब वह घर लौटीं, घटना की जानकारी मिली. घर के मेन गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और सारे कीमती सामान समेट कर निकल गए.
पत्नी ने बताया कि घर में किराए पर रहने वाले लोग भी दशहरा में अपने गांव गए हुए थे. घर में ताला बंद था. चोर इतने शातिर थे कि पड़ोस के घरों के मुख्य गेट को रस्सी से बांधकर बाहर से लॉक लगा दिया था, ताकि कोई बाहर न निकल सके. जवान के पड़ोस में रहने वाले गिरप्रकाश वर्धन ने बताया कि उनके घर समेत आसपास के सभी घरों के गेट रस्सी से बंधे हुए थे. उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पत्नी के अनुसार, चोर नकदी के अलावा लाखों के गहने व अन्य कीमती सामान ले गए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पांकी थाना पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment