Chakulia : बकरीद पर्व के पूर्व शनिवार को चाकुलिया के बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ जयवंती देवगम, थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने फ्लैग मार्च किया. पदाधिकारियों ने चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक से फ्लैग मार्च निकाल कर हाटचाली होते हुए मुस्लिम बस्ती पहुंचकर पदाधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर बकरीद पर्व आपसी एकता और भाईचारे के साथ मनाने के लिए लोगों से आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने की मांग
पदाधिकारियों ने वहां से पैदल चलकर मुख्य मार्ग पर भी फ्लैग मार्च कर विधी व्यवस्था का अवलोकन किया. प्रशासनिक पदाधिकारीयों ने लोगों से अपील किया की किसी के बहकावे में ना आए और किसी प्रकार की जानकारी हो तो इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दे.
Leave a Reply