Search

चाकुलिया : श्राद्ध कर्म में आजसू नेताओं ने दो परिवार की मदद की

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की भातकुंडा पंचायत के कासियाबेड़ा गांव के अत्यंत निर्धन कृष्णा महतो के दादा के श्राद्ध कर्म करने और नंदलाल दास की मां के श्राद्ध कर्म कार्य में आजसू के नेताओं ने शनिवार को आर्थिक सहयोग किया. पार्टी के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फणी भूषण महतो ने उपलब्ध कराई गयी सामग्रियों को प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेंदु महतो को सौंपा. पूर्णेंदु महतो के नेतृत्व में मुकेश महतो,भातकुंडा पंचायत के अध्यक्ष समीर महतो, मनोरंजन महतो, अमित सीट, पद्मलोचन दास, विवेक महतो, जयदेव दास, कमल महतो नीलकमल दास ने दोनों परिवार के सदस्यों से मिलकर सामग्रियां प्रदान की. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-displeasure-among-councilors-due-to-non-implementation-of-13-crore-75-lakh-schemes/">आदित्यपुर

: 13 करोड़ 75 लाख की योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं होने से पार्षदों में नाराजगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp