Chakulia : चाकुलिया के केएनजे उच्च विद्यालय मैदान में एएस स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित चाकुलिया प्रीमियर लीग (सीपीएल) का फाइनल मैच रविवार को एएस स्पोर्ट्स और टाइगर टीम के बीच खेला गया. उद्घाटन मैच में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे गए शिक्षक रामस्वरूप यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बल्लेबाजी कर किया. एएस स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी टाइगर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर 6 विकेट पर 132 रन बनाए. टाइगर टीम के हितेश कुमार ने सर्वाधिक 70 रन बनाया. एएस स्पोर्ट्स की तरफ से साइमन कुमार ने तीन विकेट लिये. [caption id="attachment_422651" align="aligncenter" width="428"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chakuliya-Sports-1.jpg"
alt="" width="428" height="553" /> नयन दास फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच.[/caption] इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-mansa-mangal-staged-on-mansa-puja-crowd-gathered/">चांडिल
: मनसा पूजा पर मनसा मंगल का हुआ मंचन, उमड़ी भीड़
: महिला ने रेलवे पुल से कूद कर किया आत्महत्या का प्रयास, स्थानीय लोगों ने बचाया
: विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का हुआ आयोजन
alt="" width="428" height="553" /> नयन दास फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच.[/caption] इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-mansa-mangal-staged-on-mansa-puja-crowd-gathered/">चांडिल
: मनसा पूजा पर मनसा मंगल का हुआ मंचन, उमड़ी भीड़
8.4 ओवर में 133 रन के लक्ष्य को किया हासिल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एएस स्पोर्ट्स की टीम ने नयन दास 34 रन और विकास मिश्रा 30 रन के बदौलत 8.4 ओवर 4 विकेट में 133 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर खिताब को अपने नाम कर लिया. फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नयन दास को दिया गया. इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हितेश कुमार को दिया गया. बेस्ट बॉलर का खिताब साइमंस कुमार को दिया गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-woman-attempts-suicide-by-jumping-off-railway-bridge-saved-by-locals/">आदित्यपुर: महिला ने रेलवे पुल से कूद कर किया आत्महत्या का प्रयास, स्थानीय लोगों ने बचाया
विधायक ने विजेता और उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत
पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक समीर महंती के हाथों विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. फाइनल मैच में विजेता टीम को 17000 और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 13000 और ट्रॉफी दिया गया. प्रतियोगिता में विजेता टीम को हारा स्पोर्ट्स द्वारा स्वर्गीय देवी प्रसाद मल्लिक की पुण्य स्मृति में ट्रॉफी दिया गया. वहीं उप विजेता टीम को मनीष कुमार द्वारा स्वर्गीय मंजू देवी की पुण्य स्मृति में ट्रॉफी दिया गया. सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का पुरस्कार विकास मिश्रा द्वारा स्वर्गीय प्रमोद कुमार मिश्रा की पुण्य स्मृति में दिया गया. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-organized-legal-services-cum-empowerment-camp/">तांतनगर: विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का हुआ आयोजन
















































































Leave a Comment