Search

चाकुलिया: कूपन नदी उफान पर, टापू बन गया चलताडांगा, बच्चे नहीं जा पा रहे हैं स्कूल

Chakulia: चाकुलिया प्रखंड की जुगीतुपा पंचायत स्थित कालिदासपुर गांव का चलताडांगा टोला कूपन नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण टापू बन गया है. टोला के लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. मरीजों को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो गया है. टोला के करीब 15 परिवार मुश्किलों में पड़े हैं. फिलहाल बारिश हो रही है और कूपन नदी का जल स्तर और बढ़ने की संभावना है. इसे भी पढ़ें: सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-directs-jharkhand-high-court-to-expedite-the-hearing-of-cattle-trader-majlum-and-imtiaz-lynching-case/">सुप्रीम

कोर्ट का झारखंड हाईकोर्ट को निर्देश, पशु व्यापारी मजलूम और इम्तियाज लिंचिंग मामले की सुनवाई में लायें तेजी

इस बरसात बांस की पुलिया भी बह गई

उल्लेखनीय है कि यह टोला कूपन नदी के किनारे बसा है. टोला तीन दिशाओं में खेत से घिरा है. खेत की मेढ़ से सड़क तक आने में यहां के ग्रामीणों को अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. दूसरी ओर नदी पार करते ही सड़क है. ग्रामीण नदी होकर ही सड़क तक आना-जाना करते हैं. नदी में पानी कम होने पर ग्रामीण प्रत्येक साथ श्रमदान से बांस की पुलिया बनाते हैं और आना-जाना करते हैं. इस बरसात वर्ष नदी का जलस्तर बढ़ा तो बांस की पुलिया बह गई.

ग्रामीण वर्षों से पुलिया निर्माण की मांग कर रहे

इस टोला के बच्चे नदी पर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिमुलडांगा में पढ़ते हैं. वहीं कई बच्चे बेंद स्थित मध्य विद्यालय में पढ़ने जाते हैं. विगत कई दिनों से नदी उफान मार रही है और बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. इस टोला के ग्रामीण वर्षों से एक पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं. परंतु इनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. इसे भी पढ़ें: BIG">https://lagatar.in/breaking-two-ak-47s-recovered-prem-prakashs-hideout-in-harmu-ed-has-taken-action/">BIG

BREAKING : प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित ठिकाने से दो एके-47 बरामद, ईडी ने की है कार्रवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp