Chakulia: पूर्वी सिंहभूम जिले के उप विकास आयुक्तच (डीडीसी) परमेश्वर भगत ने बुधवार को चाकुलिया प्रखंड की बरडीकानपुर और सोनाहातु पंचायत में जाकर पंचायत में स्वीकृत पीएम आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने लाभुकों को आवास निर्माण में तेजी लाने और समय पर आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद उन्होंने माटियाबांधी पंचायत के माटियाबांधी गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन और मनरेगा से निर्मित पार्क का उद्घाटन विधायक समीर महंती की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि राकेश महंती और गौतम दास के साथ संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/record-of-infection-in-jamshedpur-1280-positives-were-found-in-investigation-on-wednesday-three-died/">जमशेदपुर
में संक्रमण का रिकॉर्ड : बुधवार को जांच में 1280 पॉजिटिव मिले, तीन की मौत पंचायत के विकास में स्थानीय पदाधिकारी का सहयोग करें
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र के विकास के प्रति सचेत है. ग्रामीण पंचायत के विकास में स्थानीय पदाधिकारी का सहयोग कर विकास में अपनी सहभागिता निभाएं. उद्घाटन के पूर्व ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत गाजेबाजे के साथ किया. इस अवसर पर बीडीओ देवलाल उरांव, मुखिया प्रतिनिधि हरगोविंद सिंह,पंचायत सचिव मुनु टुडू,रोजगार सेवक समीर बेरा समेत अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/hail-fell-with-rain-from-jharkhand-to-up-bihar-heavy-damage-to-crops/">झारखंड
से लेकर यूपी-बिहार तक बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को भारी नुकसान [wpse_comments_template]
Leave a Comment