Chakulia: चाकुलिया थाना परिसर में बुधवार को बड़शोल, बहरागोड़ा, श्यामसुंदरपुर और चाकुलिया थाना क्षेत्र की दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों और शांति समिति सदस्यों की बैठक घाटशिला के एसडीओ सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसडीओ सत्यवीर रजक ने कहा कि क्षेत्र की सभी दुर्गा पूजा कमेटियां सरकार द्वारा पारित गाइड लाइन का पालन करते हुए पूजा संपन्न कराएं. पूजा के अवसर पर किसी भी पंडाल में डीजे नहीं बजाना है, लाउड स्पीकर बजा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: रांची: पूजा सिंघल के पति अभिषेक को करना होगा बेल का इंतजार, ED ने जवाब के लिए मांगा समय
भाईचारे बनाए रखते हुए पर्व मनाएं: एसडीओ
उन्होंने कहा कि सभी कमेटी पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की व्यवस्था करें, ताकि पंडाल में हर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके. आपसी एकता और भाईचारे को बनाए रखते हुए आपसी सामंजस्य स्थापित कर पर्व को मनाएं. बैठक को एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो, इंस्पेक्टर राजेन्द्र दास, बहरागोड़ा के बीडीओ, चाकुलिया बीडीओ, बड़शोल, श्यामसुंदरपुर और चाकुलिया के पुलिस पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया. बैठक का संचालन रविन्द्र नाथ मिश्रा ने किया.
बिजली और पानी व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग
बैठक में कमेटी के सदस्यों ने बिजली और पानी व्यवस्था दुरुस्त रखने, सड़कों की मरम्मत कराने और ट्राफिक व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कही. पुराना बाजार सर्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों ने कहा कि विजया दशमी पर कमेटी द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया जाता है. उस कार्यक्रम में हजारों की भीड़ होती है. महाप्रसाद वितरण के दिन मुख्य सड़क पर ट्राफिक की व्यवस्था हो और पानी की सप्लाई निरंतर की जाए.
यह थे उपस्थित
बैठक में पार्षद शतदल महतो, मो. गुलाब, शंभूनाथ मल्लिक, पतित पावन दास, दिनेश सिंह, मो. अफजल, रसीद खान, उत्तम महतो, मो. मिन्हाज, बुलबुल मंडल, महेश्वर मल्लिक समेत अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : सौ साल से भी पुराना है शहर में दुर्गा पूजा का इतिहास
[wpse_comments_template]