Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पूर्व अप लाइन पर पोल संख्या 180/17 और 180/19 के बीच गुरुवार को मुस्लिम बस्ती निवासी शेख सत्तार उर्फ सातूल बाबा (70 वर्ष) की लाश पाई गई. सूचना पाकर चाकुलिया थाना की पुलिस और रेलवे जीआरपी पहुंची. इसे भी पढ़ें : IAS">https://lagatar.in/ias-avinash-kumar-had-made-boundary-on-ground-by-setting-up-a-bodyguard-for-10-years-bodyguard-is-biggest-secret-of-sir/">IAS
अविनाश कुमार ने बॉडीगार्ड खड़ा कर करायी थी जमीन पर बाउंड्री! , 10 साल से बॉडीगार्ड ही है साहब का सबसे बड़ा राजदार पुलिस ने लाश का पंचनामा कर कब्जे में ले लिया. आशंका जताई जा रही है कि उक्त बुजुर्ग की मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से हो गई है. मृतक के पुत्र शेख अली ने बताया कि उसके पिता जंगल में पत्ता तोड़ने आए थे. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

Leave a Comment