से पांच दिन पहले हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेला लैंसबरी का निधन, 96 साल में ली अंतिम सांस
कई जगहों पर दरक गई है सड़क
ज्ञात हो कि ओडिशा और झारखंड समेत अन्य राज्यों के वाहन बहरागोड़ा से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 49 से गुजर कर पश्चिम बंगाल जाते हैं. परंतु पश्चिम बंगाल के चेकनाका से बचने के लिये तमाम भारी मालवाहक वाहन बहरागोड़ा से माटिहाना- चाकुलिया सड़क से होकर पश्चिम बंगाल जा रहे हैं. इस सड़क से रात भर भारी मालवाहक वाहन और ओवरलोड वाहन गुजरते हैं. इन वाहनों के परिचालन से बाजार क्षेत्र में इस सड़क पर कई बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और कई जगहों पर सड़क दरक गई है. इसे भी पढ़ें: केरल">https://lagatar.in/kerala-cm-vijayan-and-tamil-nadu-cm-stalin-appeal-to-pm-modi-no-efforts-should-be-made-to-impose-hindi-on-us/">केरलके CM विजयन और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन की पीएम मोदी से अपील, हम पर हिंदी थोपने के प्रयास न किये जायें [wpse_comments_template]

Leave a Comment