Search

चाकुलिया : बारिश और खुशहाली के लिए हुई कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा, तीन राज्य के श्रद्धालु उमड़े

Chakulia(Dharish chandr singh) : अच्छी बारिश और खुशहाली के लिए चाकुलिया प्रखंड की चालुनिया पंचायत के जयनगर गांव के पास परंपरा के मुताबिक शनिवार को कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा हुई. 12 मौजा के ग्रामीणों ने पूजा की. पूजा में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. पूजा करने के लिए झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के श्रद्धालुओं का जुटान हुआ. लोगों ने पहाड़ पर पूजा अर्चना कर कन्हाईश्वर बाबा से अच्छी वर्षा और खुशहाली की मनुहार की. पूजा के मौके पर बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार महंती और पोटका के विधायक संजीव सरदार भी पहुंचे और पूजा अर्चना की. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasasjdavschoolestablishmentdayhavan-yagya/">चाईबासा

: एसजे डीएवी स्कूल के स्थापना दिवस पर हवन यज्ञ किया गया
 

बकरे तथा मुर्गे की बलि चढ़ाई गई

[caption id="attachment_685380" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/phar-puja-4-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> लोगों को संबोधित करते संजीव सरदार और मंच पर बैठे विधायक.[/caption] पुजारी सहदेव नायक ने सहयोगी पुजारियों के साथ पहाड़ पर स्थित पूजा स्थल पर पूजा अर्चना की. इसके बाद पूजा के लिए तीन राज्यों के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों पुरुष और महिलाओं ने पहाड़ पर चढ़कर पूजा स्थल में पूजा अर्चना की और बकरे तथा मुर्गे की बलि चढ़ाई. पूजा को सफल बनाने में राम महतो, कृष्णा महतो,ग्राम प्रधान सोमाय मांडी,संतोष मंडल,अक्षय नायक,कालिदास हेंब्रम,सुधीर ग्वाला,सूनाराम मंडी,ऋषिकेश ग्वाला,सुखेन माईती,विष्णु ग्वाला,खगेन माईती समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-26-year-old-youth-dies-after-being-hit-by-a-train/">चांडिल

: ट्रेन की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक की मौत

लोगों ने मेले का भी उठाया आनंद

[caption id="attachment_685359" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/phar-puja-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मेले का आनंद उठाते लोग.[/caption] पहाड़ के नीचे मेला का भी आयोजन हुआ. मेला में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी थीं. पूजा के बाद लोग मेले का भी आनंद उठा रहे थे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विधायक समीर महंती के द्वारा टैंकर से पेयजल की व्यवस्था की गई थी. मेला में कटहल की बिक्री खूब हुई. समीर कुमार महंती और पोटका के विधायक संजीव सरदार ने भी मेला में कटहल की खरीदी की और मेला का लुफ्त उठाया. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-of-12-lakhs-revealed-in-the-house-of-tata-steel-worker-security-guard-arrested/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील कर्मी के घर 12 लाख की चोरी का खुलासा, सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

सड़क और सीढ़ी का निर्माण होगा - समीर महंती

[caption id="attachment_685364" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/phar-puja-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> लोगों को कटहल देते हुए विधायक.[/caption] मौके पर पहाड़ के नीचे आयोजित समारोह में विधायक समीर कुमार महंती ने कहा कि अगले वर्ष तक पहाड़ तक आने के लिए सड़क का निर्माण हो जाएगा. समारोह को पोटका के विधायक संजीव सरदार ने भी संबोधित किया. श्रद्धालुओं को पहाड़ पर पूजा स्थल तक चढ़ने के लिए सीढ़ी का भी निर्माण हो जाएगा. मौके पर सुनील महतो, राकेश महंती, गंगा मनी हांसदा, प्रखंड के प्रमुख धनंजय करुणामय, सुभदीप दास, मौसमी मल्लिक, चंद्रवती महतो, बूबाई दास, राहुल महतो महेश्वर मल्लिक, मिथुन कर समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.मंच पर पहाड़ पूजा कमेटी द्वारा दोनों विधायकों को साल पत्ता से बनी टोपी पहना कर स्वागत किया गया. इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-fighting-between-two-parties-over-money-transaction-in-chandri-village-2-injured-including-former-chief/">चक्रधरपुर

: चंद्री गांव में पैसे की लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पूर्व मुखिया सहित 2 घायल

और झमाझम हुई बारिश

ग्रामीणों की मान्यता है कि कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा के दिन बारिश जरूर होती है और यह मान्यता आज पूजा के दिन सच साबित हुई. पूजा शुरू होते ही आसमान काले बादलों से भर गया और झमाझम बारिश शुरू हो गई. करीब दो घंटा तक जमकर बारिश हुई और ग्रामीण प्रसन्न नजर आए. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/ranchi-dc-reviewed-the-works-of-the-sports-department-instructed-to-complete-the-construction-of-the-stadium-on-time/">रांची

डीसी ने की खेलकूद विभाग के कार्यों की समीक्षा, स्टेडियम निर्माण तय समय पर पूरा करने के निर्देश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp