Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड की जुगीतुपा पंचायत में सोनाहारा गांव के पास स्थित खोड़ी पहाड़ी की 8 जुलाई को पूजा होगी. क्षेत्र की खुशहाली और अच्छी वर्षा के लिए प्रत्येक साल यहां 12 मौजा के ग्रामीण खोड़ी पहाड़ी देवता की पूजा करते हैं. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modi-surname-case-shock-to-rahul-gandhi-gujarat-hc-dismisses-review-petition/">मोदी
सरनेम केस : गुजरात HC ने राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका खारिज की खोड़ी पहाड़ी पूजा कमेटी के अध्यक्ष अमर हांसदा ने बताया कि पूजा के तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूजा के अवसर पर पहाड़ी के नीचे दो दिवसीय मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इधर, सोनाहातु पंचायत में आगामी 11 जुलाई को घोटीडुबा पहाड़ पूजा आयोजित होगी. पंचायत के मुखिया मोहन सोरेन ने बताया कि पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : खोड़ी पहाड़ी पूजा 8 जुलाई को, तैयारी में जुटी कमेटी

Leave a Comment