Search

चाकुलिया : शराबियों का अड्डा बना केएनजे हाई स्कूल, शराब की टूटी बोतल से छात्र का पैर कटा

Chakulia : एक समय था जब चाकुलिया के केदारनाथ झुनझुनवाला हाई स्कूल की गिनती बिहार के नामी-गिरामी स्कूलों में होती थी. परंतु, आज यह विद्यालय बदहाली के दौर से गुजर रहा है. चहारदीवारी विहीन विद्यालय परिसर दिन में मवेशियों का चारागाह बन जाता है और शाम ढलने के बाद शराबियों का अड्डा. विद्यालय परिसर में शराब की खाली बोतलें बिखरी पड़ी हैं. भवन की सीढ़ी पर भी प्रत्येक दिन पानी और शराब की खाली बोतलें बिखरी मिलती हैं. शराब की बोतलों के टूटे शीशे से अब तक कई विद्यार्थियों के पांव जख्मी हो चुके हैं. इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. शराबियों के उपद्रव से विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी त्राहिमाम कर रहे हैं. शराबी विद्यालय भवन की दीवारों पर गुटखा खाकर थूकते हैं. विद्यालय परिसर में झाड़ियों की भरमार है. विद्यालय परिसर आम रास्ता बन गया है. ज्ञात हो कि इसी स्कूल परिसर में मॉडल स्कूल भी संचालित होता है. [caption id="attachment_340357" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Chakulia-KNJ-School-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> स्कूल में शराब की बोतल से छात्र का कटा पैर.[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-dc-encouraged-the-student-who-returned-from-the-national-yoga-olympiad/">चाईबासा

: राष्ट्रीय योग ओलंपियाड से भाग लेकर लौटे छात्र को डीसी ने किया प्रोत्साहित
[caption id="attachment_340359" align="aligncenter" width="360"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Chakulia-KNJ-School-5-360x504.jpg"

alt="" width="360" height="504" /> शराब की टूटी बोतल से पैर कटने पर छात्र को गोदी में उठाकर पहुंचाया गया अस्पताल.[/caption]

दिन में मवेशियों और आवारा कुत्तों का अड्डा

स्कूल परिसर में दिन भर दर्जनों मवेशी चरते रहते हैं और आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं. पूर्व में विद्यालय की चहारदीवारी थी, परंतु कुछ साल पूर्व चहारदीवारी ध्वस्त हो गई और उसकी तमाम ईटें चोरी हो गईं. चाहरदीवारी नहीं होने के कारण ही मवेशी प्रवेश करते हैं. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-car-rams-into-parked-truck-one-dead-2-injured/">हजारीबाग

: खड़ी ट्रक में घुसी कार, एक की मौत, 2 लोग घायल

रात में शराबियों का लगता है जमावड़ा

[caption id="attachment_340370" align="aligncenter" width="360"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Chakulia-KNJ-School-4-1-360x504.jpg"

alt="" width="360" height="504" /> स्कूल परिसर में फेंकी गई बीयर की खाली बोतलें.[/caption] शाम होते ही विद्यालय में शराबियों का जमावड़ा लग जाता है. विद्यालय के बरामदे में बैठकर शराबी शराब पीते हैं. शराब और पानी की बोतलों को विद्यालय परिसर में फेंकते हैं. क्लास रूम के दरवाजे पर और सीढ़ी पर भी शराब की बोतलें फोड़ देते हैं. गुटखा खाकर दीवारों पर थूकते हैं. खिड़कियों को खोल कर क्लास रूम में भी थूक देते हैं. बल्ब की चोरी कर होल्डरों को तोड़ देते हैं. इसे भी पढ़ें : गुजरात">https://lagatar.in/amit-shah-breaks-silence-on-scs-clean-chit-to-pm-modi-in-gujarat-riots-says-pm-modi-has-been-consuming-poison-for-last-18-years/">गुजरात

दंगों में पीएम मोदी को SC की क्लीन चिट पर अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा-PM मोदी पिछले 18 साल से विषपान करते रहे

विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं का अभाव

[caption id="attachment_340373" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Chakulia-KNJ-School-2-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> शराबियों द्वारा स्कूल की बेंच पर थूका गया गुटखा.[/caption] इस विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 634 है. इनमें 232 छात्राएं हैं, परंतु विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं का अभाव है. छात्राओं के लिए कॉमन रूम नहीं है. शौचालय की भी बेहतर व्यवस्था नहीं है. विद्यालय भवन भी जर्जर हो चुका है. जर्जरता के कारण स्कूल का स्मार्ट रूम भी बंद है. इसे भी पढ़ें : Corona">https://lagatar.in/corona-update-30-new-patients-were-found-in-24-hours-the-number-of-active-patients-in-the-state-increased-to-177/">Corona

Update : 24 घंटे में मिले 30 नये मरीज, राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 177

आदिवासी छात्रावास भी बंद

[caption id="attachment_340375" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Chakulia-KNJ-School-1-2-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> स्कूल के जर्जर कमरे में चलता है स्मार्ट क्लास.[/caption] विद्यालय परिसर में स्थित कल्याण विभाग के तहत संचालित 100 बेड आदिवासी बालक छात्रावास भवन जर्जर होने के कारण दो साल से बंद है. इस छात्रावास में दूरदराज के गांवों के विद्यार्थी रहकर पढ़ाई करते थे. छात्रावास भवन की जर्जरता को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन सुरक्षा के मद्देनजर छात्रावास को बंद कर देना उचित समझा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-shopkeeper-in-custody-for-taking-more-money-from-liquor-drinkers-than-mrp-of-liquor/">आदित्यपुर

: शराब पीने वालों से शराब की एमआरपी से अधिक पैसे लेने पर दुकानदार हिरासत में

राज्यपाल व सीएम भी नहीं बदल पाए विद्यालय की तकदीर

इस विद्यालय में वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और 2017 में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू आए थे. दोनों ही मौके पर विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण करवाने की मांग की गई थी. चहारदीवारी निर्माण करवाने का आश्वासन भी मिला था, परंतु आज तक कोई पहल नहीं हुई. इसे भी पढ़ें : ऑनलाइन">https://lagatar.in/zomato-to-buy-online-grocery-company-blinkit-deal-done-for-4447-crores/">ऑनलाइन

ग्रॉसरी कंपनी Blinkit को खरीदेगी Zomato, 4447 करोड़ में हुई डील

शराबियों ने उत्पात मचा रखा है

प्रधानाध्यापिका नीतू हेम्ब्रम ने बताया कि चहारदीवारी नहीं होना सबसे बड़ी समस्या है. शराबियों ने उत्पात मचा रखा है. बल्ब के होल्डरों को तोड़ देते हैं. बल्ब चोरी कर लेते हैं. शराब की खाली बोतलों को विद्यालय परिसर में फेंक कर तोड़ देते हैं. चहारदीवारी निर्माण के लिए कई बार विभाग को पत्राचार किया गया है. इसी स्कूल परिसर में ही एक अन्य भवन में अंग्रेजी माध्यम का मॉडल स्कूल भी संचालित होता है. इस विद्यालय में कक्षा 6 से 10 तक 77 विद्यार्थी नामांकित हैं. मॉडल स्कूल भवन भी जंगल झाड़ियों से घिरा है. मॉडल स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक कनक कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp