alt="" width="709" height="400" /> भगवान बिरसा की मूर्ति का टूटा चबूतरा और टूटी ग्रील.[/caption] इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fight-in-devrani-jethani-for-vacating-quarters-in-sakchi-treatment-is-going-on-in-mgm/">जमशेदपुर
: साकची में क्वार्टर खाली कराने को लेकर देवरानी-जेठानी में मारपीट, एमजीएम में चल रहा है ईलाज
मछली पट्टी के सामने होगा शौचालय का निर्माण
उन्होंने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग से बिरसा मुंडा की मूर्ति का जीर्णोद्धार किया जाएगा और मछली पट्टी के सामने शौचालय का निर्माण होगा. इस अवसर पर नगर पार्षद असगर हुसैन, नगर पार्षद मो. गुलाब, नगर पार्षद सुलेखा दास, शंभू मल्लिक, अपू महतो, राजा बारीक, बासुदेव महतो, देवाशीष दास, मिथुन कर उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-eligible-persons-of-karaikela-panchayat-will-get-the-benefit-of-pension-geeta-banra/">बंदगांव: कराईकेला पंचायत के योग्य व्यक्तियों को मिलेगा पेंशन का लाभ- गीता बानरा
उपेक्षित हैं कई और महापुरुषों की मूर्तियां
विदित हो कि चाकुलिया नगर पंचायत के गोविंदपुर में भगवान बिरसा की मूर्ति और नया बाजार के सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति भी उपेक्षा का दंश झेल रही है. इन मूर्तियों और चबूतरे को जीर्णोद्धार की जरूरत है. आनंद मार्ग स्कूल के पास पंडित रघुनाथ मुर्मू की मूर्ति का सौंदर्यीकरण कार्य कई लाख की लागत से हुआ था. मगर आज स्थिति ठीक नहीं है. मूर्ति के आसपास लगाए गए पेवर ब्लॉक बड़े वाहनों को खड़ा करने के कारण धंस गए हैं. झाड़ियां उग आई हैं. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bulldozers-ran-on-half-a-dozen-shops-built-by-encroaching-the-road/">धनबाद: सड़क का अतिक्रमण कर बनी आधा दर्जन दुकानों पर चला बुल्डोजर
नगर पंचायत के पदाधिकारी करोड़ों की योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यस्त
वहीं, डाक बंग्ला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति और भारतीय फ्यूल स्टेशन के पास भगत सिंह की मूर्ति को भी सिर पर छतरी की जरूरत है. केदारनाथ झुनझुनवाला हाई स्कूल में झंडोत्तोलन के लिए बना चबूतरा फट चुका है और राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह में दरारें आ गई हैं. नगर पंचायत के पदाधिकारी इन सब से अनजान हैं. क्योंकि वे करोड़ों की योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यस्त हैं. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-dalsa-secretary-reached-the-hospital-to-know-the-condition-of-the-victim/">चाईबासा: डालसा सचिव ने अस्पताल पहुंचकर जाना पीड़िता का हाल [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment