Chakuliya : चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय के गोदाम में फॉगिंग मशीन केवल दर्शन की वस्तु बन कर पड़ी है. विगत एक साल से फॉगिंग मशीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है. वहीं, क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप चरम पर है. बावजूद फॉगिंग मशीन को चलाने की दिशा में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पहल नहीं की जा रही है. नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक करते हैं. लेकिन मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए फॉगिंग मशीन चलाने के लिए कोई पहल नहीं की जाती है.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : राजमाता डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड से 2.40 करोड़ की धोखाधड़ी
प्रखंड कार्यालय परिसर के आसपास झाड़ियों की भरमार
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत और प्रखंड कार्यालय परिसर के आसपास झाड़ियों की भरमार है. कई ऐसे नाले हैं, जो खुले हैं और उनमें गंदगी बजबजा रही है. कई जगहों पर कचरों का भी अंबार लगा है. नियमित रूप से साफ-सफाई का कार्य भी नहीं होता है. ऐसे में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. नगर पंचायत क्षेत्र के कई ऐसे गांव हैं, जहां मच्छरों का प्रकोप सर्वाधिक है. ऐसे गांवों में नालियां गंदगी से भरी है और झाड़ियों की भरमार है.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : लोगों की जान ले रहे हैं शहर में खुले नाले
शाम होते ही बढ़ जाता है मच्छरों का प्रकोप
वहीं, गांवों के अगल-बगल कई जगहों पर जल का भी जमाव है. इन सभी कारणों से मच्छरों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. इस मसले पर नगर पंचायत के सिटी मैनेजर मोनिश सलाम ने कहा कि फॉगिंग मशीन आग लग जाने के कारण खराब हो गई थी. मशीन की मरम्मत हो गई है और यहां आ भी गई है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही फॉगिंग मशीन चलाई जाएगी.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : स्कूल के सामने कचरों का ढेर जेएनएसी के स्वच्छता अभियान की खोल रहा पोल